भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय महाधिवेशन २३ २४ अप्रैल को शहर मुयालय स्थित सिंधु भवन में आयोजित किया गया है। जिले में पहली बार संपूर्ण राष्ट्र की आशा कार्यकर्ता संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित संपूर्ण प्रदेश की आशाओं का बालाघाट में जमावड़ा लगेगा। जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा 17 प्रदेश की आशा कार्यकर्ता शामिल होंगे। समेलन में आशाओं की प्रमुख मांगे आशाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और १८,००० रूपये मानदेय प्रदान किए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी । उक्त जानकारी भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश वर्मा व आशा कार्यकर्ता संघ जिलाध्यक्ष गीता कटरे ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में दी। रामभक्त वीर हनुमान की जयंती शनिवार को शहर मुयालय सहित जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में मनाई जाएगी। इस अवसर पर मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से पवनपुत्र हनुमान की भव्य शोभायात्रा शाम करीब 7 बजे निकाली जावेगी। जिसमें हनुमान साधक नरेन्द्र महाराज द्वारा हनुमान जी का पाठ किया जा रहा है, जो अपने सिर पर ४१ किलो वजनी मुकुट लेकर पूरे नगर का भ्रमण करेंगे। हनुमान का पाठ कर रहे नरेन्द्र महाराज द्वारा ४० दिनों से प्रभु श्रीराम व हनुमान जी पूजा अर्चना व साधना की जा रही है। हनुमान जंयती के लिए पीजी कॉलेज समीप स्थित हनुमान मंदिर की भी आर्कषक सजावट की जा रही है और शनिवार को सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मसीह समुदाय द्वारा शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर्व शहर मुयालय सहित जिले भर में प्रभु यीशु की विशेष प्रार्थना कर मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही नगर के मेथोडिस्ट चर्च व कैथोलिक चर्च में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभु यीशु के अनुयायियों ने विशेष आराधना कर मानवता के लिए प्रभु यीशु द्वारा किए गए बलिदान को याद किया तहसील मुख्यालय ग्राम किरनापुर के संविधान चौक मे ज्ञान के प्रतीक बाबा साहेब आम्बेड़कर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम समारोह किया गया। पूर्व विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के मुख्यातिथ्य मे आयोजित इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे अल्पसंख्यक आयोग म.प्र. शासन सदस्य तुकड्यादास वैध ,जिलाध्यक्ष जिला बौद्ध संघ संजय खोब्रागड़े सहित अन्य प्रमुख के आतिथ्य मे किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत बौद्धाचार्य बी.आर. गणवीर के मुखारबिंद से पूजा वंदना कर की गई उसके बाद आमंत्रित अतिथियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया।इस अवसर पर मुख्यअतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन मे पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि अब वह समय नही है जहां पहले जैसे लोगों के बीच छुआछुत की भावना हुआ करती थी। डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर की १३१ वीं जयंती पर खैरलांजी क्षेत्र के सावरी के माता मंदिर चौक में आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में समाज सेवी राजेश पाठक ने कहा की डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचाराधारा है जिन्होंने जिस समतामूलक समाज का सपना देखा था उसे कालांतर में भाजपा के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय ने आगे बढ़ाने का काम किया और वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब के सपनों को आगे बढ़ाकर देश के हर गरीब की रोटी, कपड़ा और मकान का सपना पूरा करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना जैसी भयंकर आपदा में जकड़ा था जब बेड, दवायें, ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी, तब देश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाने से लेकर हर गरीब परिवारों को दो वक्त भोजन उपलब्ध कराने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की १३१ वी जयंती ग्रामीण बौद्ध संघ भरवेली के तत्वाधान में सर्व समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम समाज आदिवासी कोल समाज आदिवासी गोंड समाज संत रविदास समाज एवं बड़ी संख्या में ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित हुए। तिरोड़ी में २ साल बाद डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती का उत्सव देखने मिला कोरोना के चलते बीते दो वर्षों से पूरी रैली समेत सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगी हुई थी लेकिन कोरोना का प्रकोप कम होते देख सरकार ने पूर्णता सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति दे दी इसके चलते तिरोड़ी नगर में १४ अप्रैल २०२२ को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर १३१वी जयंती मनाई गई इस अवसर पर बौद्ध विहार अंबेडकर भवन में रात्रि १२:०० बजे केक काटा गया बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति पर फूल माला चढ़ाने के बाद करीब सुबह ११ बजे भव्य बाइक रैली निकाली गई जो कि ढोल नगाड़े के साथ तिरोड़ी नगर का भ्रमण करते हुए रैली पुरानी तिरोड़ी पहुंची रैली का समापन हुआ