क्षेत्रीय
भूतड़ी अमावस्या से एक दिन पहले से आंवली के नर्मदा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आ रहे हैं । प्रशासन ने भी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये है । घाट पर बिगत तीन दिनों से रोज हज़ारों लोग स्नान के लिए आ रहे हे। भूतड़ी अमावस्या पर कोरोना काल के बाद मिली छूट के बाद लाखों लोग दूर दूर से इस घाट पर स्नान के लिए आएंगे। अमावस्या पर रात्रि में यहा भूत, प्रेत और देवो का जमघट लग जाता है जो सुबह तक चलता है।