पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ मंगलवार को हबीबगंज अंडर ब्रिज स्थित शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने तीनों क्रांतिकारियों की शहीदी दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में उनके संघर्षो को याद किया और कहा कि आज़ादी की लड़ाई में उनका संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज शहीद दिवस के अवसर पर हम शहीद भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरु को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का संबंध किसी भी शहीदों से कभी नहीं रहा , भाजपा सिर्फ़ राष्ट्रवाद की बात करती है , जब वो राष्ट्रवाद की बात करती है तो यह एक मजाक लगता है।यह कैसी पार्टी है जो अपनी पार्टी के एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम तक नहीं बता सकती है ? यही भारतीय जनता पार्टी का इतिहास है।