भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश सरकार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद एक और बड़ी घोषणा की है । गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कोई कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस जाना चाहता है तो वह आवेदन कर सकता है सरकार उन्हें वापस कश्मीर पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था करेगी । 2.तीर्थ दर्शन योजना में हवाई यात्रा शामिल कराने पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभु दर्शन में लूट करने की सरकार ने नई स्कीम निकाली है । इसमें अफसरों के माता पिता और मंत्रियों के रिश्तेदार हवाई यात्रा का लुत्फ । कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि सरकार घोषणा करे कि एक भी मंत्री,अफसर और कर्मचारियों के परिजन नहीं तीर्थ दर्शन हवाई यात्रा नहीं करेंगे । 3.राजधानी भोपाल में पारंपरिक खेल पिट्ठू प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है इस खेल का शुभारंभ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया उनके साथ वीडीसीए के चेयरमैन और पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह जी मौजूद रहे । इस प्रतियोगिता में देश भर से आई हुई टीमें हिस्सा ले रही हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि यह खेल हमारी माटी से जुड़ने का खेल है । हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का खेल है । लेकिन कुछ लोगों ने इसे तोड़ने की कोशिश की और पश्चिमी खेलों को बढ़ावा दिया । 4.मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में व्यापमं कार्यालय के बाहर प्रदेशभर के MP-TET और आरक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवार जमा हुए हैं। उम्मीदवारों ने MP-TET परीक्षा को रद्द करने और आरक्षक भर्ती परीक्षा की जांच कराने की मांग की है। 5.सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसान कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने की । बैठक में पार्टी की सदस्यता , घर-घर चलो अभियान , जन जागरण अभियान को लेकर समीक्षा की गई किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने ईएमएस टीवी से बात करते हुए बताया कि पार्टी की ओर से दिए गए कार्यक्रमों को किसान कांग्रेस द्वारा लगातार प्रदेश भर में पहुंचाया जा रहा है जिसके तहत किसान कांग्रेस ने करीब डेढ़ लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है ।