कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के सभी रेस्टोरेंट पर बैठकर खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन सरकार की शराब की दुकानों पर आज भी बिना किसी डर के आहतों पर जाम छलकाए जा रहे हैं। आहतों पर बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन के साथ-साथ नियम कायदों को ताक पर रखकर बैठ कर शराब पिलाई जा रही है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शराब की दुकानें ऐसी है जहां पर सरकार को पैसा मिल रहा है जहां पर उनको पैसा मिलता है यह सरकार के लिए वहां पर कोरोना नही है। नियम कानून सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को और सरकारी तंत्र को पालन करना चाहिए पहले आप आपके सरकारी तंत्र पर रोक लगाने पर काम करें ना कि होटलों पर ना कि जनता के खाने पर प्रतिबंध लगाएं वही जिले के आबकारी अधिकारी शिवचरण चौधरी ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ऐसे मुझे मालूम नहीं है मेरा स्टाफ जाकर चेक कर रहा है देशी अगर है तो बैठा कर पिला सकते हैं ठेकेदारों को पहले ही बता दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें वहीं जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मीडिया द्वारा हमारे संज्ञान में मामला लाया गया है आहतों पर जो भी आबकारी विभाग द्वारा परमिटेड है तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और हम अबकारी विभाग से बात कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे