1 बिजली की ऑख मिचौली से ग्रामीणजन परेशान नव-निर्वाचित सरपंच के नेतृत्व में चक्काजाम कर जताया विरोध 2 नवनिर्वाचित सरपंच बनने पर निकला जुलुस, उड़ा गुलाल 3 17 जुलाई को होगी नगर पालिका वारासिवनी के पार्षदों के मतों की गणना चुनाव प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण 1 बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परसवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत चांगोटोला व आस-पास के ग्रामीण बिजली की ऑख मिचौली से काफी परेशान है। हर दिन रात के समय गांवों में बिजली की कटौती की जा रही है जिससे गांव में अंधेरा पसरा रहता है। बारिश के मौसम में रात में बिजली बंद होने से लोगों को जहरीले जीव जंतु के काटने का भी भय बना रहता है। आये दिन बिजली बंद की समस्या से ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुये ग्राम पंचायत चांगोटोला के नव-निर्वाचित सरपंच प्रमोद ठाकरे के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने नैनपुर हाईवे रोड में चांगोटोला व खैरगांव के बीच करीब घंटा चक्का जाम कर ग्राम पंचायत चांगोटोला व आस-पास के गांव में पर्याप्त बिजली प्रदान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो आगामी दिनों में ग्रामीणजन उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे। 2 जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमी की अंबिका गगन नगपुरे को नवनिर्वाचित सरपंच बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी। इस खुशी के चलते शुक्रवार को नवनिर्वाचित सरपंच के निज निवास से लोगो का आभार व्यक्त करने के लिए जुलुस निकाला गया जो ग्राम कोसमी का भ्रमण करते हुए पहुंचा। इस दौरान निर्वाचित सरपंच के द्वारा लोगो के समीप पहुंचकर आभार व्यक्त किया गया इस संबंध में बताया गया कि शासन की समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जायेगा साथ ही ग्राम के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। वही ग्राम की कुछ सड़के खराब हो चुकी है जिनका मरम्मति का कार्य भी आगामी समय में किया जायेगा। 3 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6 जुलाई 2022 को मतदान कराया गया ।मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 17 जुलाई को शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में सुबह 9 बजे से की जाएगी ।नगर पालिका निर्वाचन वारासिवनी के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम के सी बोपचे ने बताया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक शरद कुमार श्रोत्रिय ने आज 16 जुलाई को वारासिवनी में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। मानसिक रूप से कमजोर अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 4 खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम घोटी में मानिसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति ने घर के पाटन पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक नंदकिशोर पिता राजाराम नगपुरे 40 वर्ष का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि मृतक कृषि कार्य करता था जिसकी पत्नि व दो बच्चे भी है। मृतक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बालाघाट जिला पंचायत अनारक्षित वर्ग से आरक्षण तो फिर अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार का विरोध क्यों 5 पंचायत और स्थानीय निकाय में आरक्षण देने का मूल उद्देश्य सभी जाती वर्ग को सत्ता में भागीदारी मिले इसी धारणा को लेकर आरक्षण किया जाता रहा है। यह संदर्भ आज इसलिये उठ रहा है क्योंकि बालाघाट जिला पंचायत में अध्यक्ष के लिए जो आरक्षण है इस बार अनारक्षित है यानी इस बार सामान्य वर्ग को भी मौका मिला है। परंतु परिणाम आने के बाद से बालाघाट में इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। पिछले दिनों आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की गई थी जिसका उद्देश्य विशुध्द रूप से राजनीति था। जिले की बड़ी आबादी पिछड़े वर्ग और आदिवासी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष इसी वर्ग से बनाने की पैरवी की जा रही थी यदि जाति बाहुल्य की राजनीति करती है तो फिर यह आरक्षण क्यों। दरअसल आरक्षण वह प्रक्रिया है जिसमें सभी वर्ग को मौका मिले। इस बार बालाघाट जिला पंचायत अनारक्षित वर्ग से आरक्षण हुआ है तो फिर अध्यक्ष के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का विरोध क्यों। जब सामान्य वर्ग का उम्मीदवार अनारक्षित क्षेत्रों से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आ सकता है तो अनारक्षित अध्यक्ष पद के लिए दावा क्यों नहीं कर सकता। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने किया आनलाईन निरीक्षण 6 खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा ईट राइट चैलेंज 2 के अंतर्गत मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट की जांच के लिए किरनापुर स्थित टिंकू आइसक्रीम का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन निरीक्षण के दौरान दही एवं पनीर के नमूने जांच के लिए भेजे गए। बकोड़ा स्थित दिनशा मिल्क कलेक्शन सेंटर का ऑनलाइन निरीक्षण करते हुए दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए एवं स्वच्छता संबंधी कमियों के लिए सुधार नोटिस दिया गया। भेंडारा डोंगरमाली स्थित तुमसरे मिल्क चिलिंग सेंटर का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया एवं दूध के 2 नमूने जांच के लिए लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे वाजिद मोहित एवं संध्या मार्को की टीम द्वारा फॉस्कोरिस मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन निरीक्षण किया गया है।