क्षेत्रीय
18-Feb-2021

महाराष्ट्र के परभणी जिले के पिपरी गांव में बंधुआ मजदूर बनाए गए बक्स्वाहा इलाके के 42 मजदूरों को पुलिस की टीम ने छुड़ा लिया है। पुलिस की टीम पूरणा जंक्शन से छुड़ाए गए मजदूरों को लेकर बीना के लिए रवाना हुई है। दरअसल अधिक मजदूरी का लालच देकर ठेकेदार के दो दलाल बहला-फुसलाकर आदिवासियों को अपने साथ ले गए और ठेकेदार को मजदूरों को बेच दिया। बक्स्वाहा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय व उनकी टीम मंगलवार को महाराष्ट्र के पिपरी गांव पहुंची और स्थानीय पुलिस टीम की मदद से रात 2.30 बजे दबिश देकर बंधुआ बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराया।


खबरें और भी हैं