वीवो:-रविवार सुबह 6 बजे के लगभग घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम सुलिया टिप्पा में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के अड्डो पर दबिश मारी ,थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने जनाकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि सुलिया टिप्पा में मोगिया समाज के लोगो द्वारा अवैध शराब बंनाने का काम किया जा रहा है , आज सुबह 6 बजे के लगभग टीम के साथ दबिश मारी गयी, जिसमे काली सिंध नदी किनारे कुछ लोगो द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही थी, जहा से 75 लीटर कच्ची शराब व बड़ी मात्रा में महुवा लाहन व बनाने के उपकरण जब्त किये गए, व लाहन को मौके पर ही पंचनामा बनाकर नष्ट किया गया है , कच्ची शराब के 15-15 लीटर के डिब्बो को जमीन में गाड रखा था ,टीम ने बड़ी संख्या में जमीन से खुदवाकर डिब्बो को ड्रम जब्त किए, मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है , व 6 आरोपी फरार हो गयी ,जिनकी तलाश के लिए टीम लगाई गई है ।