क्षेत्रीय
लोकतंत्र के इस महापर्व को खुशी के इस मौके पर भी दूल्हा नहीं भूला और अपनी बारात लेकर पहले मतदान केंद्र पहुंचा मतदान किया फिर उसके बाद बारात आगे बड़ी मामला राजपुरा वार्ड का है जहां शेख असलम की बारात रवाना होकर दुल्हन के घर जाना था लेकिन मतदान दिवस होने के चलते दूल्हे असलम ने पहले वोट करना जरूरी समझा उसके बाद निकाह की रस्म के लिए बारात दुल्हन के घर रवाना हुई इस मौके पर दूल्हे असलम ने बताया कि मतदान हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है मतदान अवश्य करना चाहिए यह संदेश उन्होंने सभी मतदाताओं को इस मौके पर दिया