क्षेत्रीय
18-Dec-2020

1 एंटी माफिया अभियान के तहत आज सुबह अचानक परासिया में की गई कार्यवाही में डब्लू सी एल की जमीन पर अवेध तरीके से बनाये हुए लवकुश अग्रवाल की बहुमंजिला इमारत को ज़मीदोज़ कर दिया गया। सूत्रों की माने तो जिले में एलके के नाम से पहचाना जाने वाला वाला लवकुश अग्रवाल सट्टा एवं ब्याज के अवैध कारोबार में संलिप्त बताया जा रहा है,साथ ही उसके द्वारा ूबस की ज़मीन अतिक्रमण कर एक बहुमंजिला इमारत बनाई गई थी जिसमे वह भाग्य श्री जेव्लर्स के नाम से प्रतिष्ठान संचालित कर रहा था। जिसे आज जिला प्रशासन की सयुक्त कार्यवाही में ज़मीदोज़ कर दिया गया।उक्त जमीन के मामले में ूबस ने एक साल पहले भी ज़मीन से बेदखली का नोटिस जारी किया गया था। इसके ऊपर छिन्दवाड़ा, जबलपुर के लार्डगंज एवं अन्य जिलों में पचब की विभिन्न धाराओं में 20 से अधिक प्रकरण पंजीबद्व है।।सूत्रों की माने तो लवकुश अग्रवाल का नाम जिले ही नही वरन अन्य प्रदेशों तक मे इसने अपना अवैध कारोबार फैला रखा था। कॉरवाई में निगम छिदवाडॉ से निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, ईस्वर सिंह चन्देली, एसडीएम छिन्दवाड़ा अतुल सिंह , सहायक यंत्री बीएस मनवारे आदि भी स्थानीय प्रसाशन के साथ मौजूद रहे। 2 शहर बनाना आसान है पर शहर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी होना जरूरी है। शहर सरकार के 5 साल बीत गए ऐसे में वार्ड 47 के हालात इतने भी बुरे हो सकते है यह किसी ने सोचा भी न था। पीने के पानी, रोड, नाली , स्ट्रीट लाइट सहित सफाई तक के मामले में वार्ड 47 फिसड्डी रह गया। हालात तो यह है कि खुद वार्ड की पार्षद सोमती सिंगारे के घर के सामने के मैदान में जमकर कचरा जमा है। तो वार्ड के दूसरे विकास कार्याे के लिए उनसे कोई उम्मीद भी नही की जा सकती है ईएमएस टीवी की पड़ताल में लोगों ने खुलकर बताई अपनी समस्याएं. 3. तिलक मार्केट रेलवे ब्रिज के पास स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिध्द मंदिर में विगत कई सालों से बारिश के समय नाले का पानी मंदिर में भगवान के गर्भ गृह में पहुंच जाता था, जिसको लेकर वहां के पुजारी अनिल मालवीय ने कई बार शासन प्रशासन एवं आम लोगों से सहयोग की अपील की थी । अब पहली बार नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह द्वारा रुचि लेने पर , और भक्तों के सहयोग से काम शुरू किया गया है । 4. शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कोरोना संक्रमण काल के समय सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत विशेष कार्यों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल आयुक्त महोदय के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र अरविंद भट्ट बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़, कुलदीप मोहखलगाय जनशिक्षक बौहनाखैरी, के.के. मिश्रा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कुकड़ाजगत, बंधु प्रसाद ज़िल्वेकर जन शिक्षक सिल्लेवानी को प्रदाय कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरागढे, जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने भी उक्त शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की। 5 लोक अभियोजन म.प्र. के अंतर्गत संचालक लोक अभियोजन विजय यादव के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से मप्र के अभियोजन अधिकारी को महिला अपराधों में सशक्‍त पैरवी करने हेतु 15 से 18 दिसम्‍बर, तक 04 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें मध्‍य प्रदेश के चयनित अभियोजन अधिकारी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए।संचालक विजय यादव ने कहा कि पुलिस, अभियोजन और ज्‍यूडसरी को जेण्‍डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्‍यकता है। 6 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी गयी राहत राशि का सीधा प्रसारन किया गया। स्थानीय पोला ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कलेक्टर सौरव सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल सहित पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू सहित जिले के सभी भाजपा नेता मौजूद रहे। ऑनलाइन स्क्रीन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बटन दबाकर दी जाने वाली किसानों की क्षतिपूर्ति की राहत राशि को प्रदान करने के साक्षी बने। 7 जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में समस्त पंचायतों में एवं डब्ल्यूसीएल के क्लब में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया द्य जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों से संवाद का प्रसारण किया गया द्यइस अवसर पर अतिवृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए किसानों के खातों में ईपेमेंट के माध्यम से राशि ट्रांसफर की गई द्यसम्मेलन के दौरान एसडीएम मधुवनत राव धुर्वे तहसीलदार कमलेश राम नीरज पंचायत इंस्पेक्टर भाजपा विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर नवजीत मोनू जैन संजय जैन दीपेश जैन प्रवीण चैहान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे। 8 हमेशा की तरह समाज के कार्य में अग्रसर रहने वाली महिला मंडल द्वारा एवं उनके सदस्यों द्वारा आज विकलांग पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर आज बच्चों एवं रहने वाले लोगों को कंबल बांटे गए जिसमें विशेष रुप से अंजना त्रिपाठी एवमउनके सदस्य शामिल रहा। 9 उत्कृष्ट विद्यालय में आज सुबह रुक जाना नहीं के लिए गृह विज्ञान की परीक्षाएं ली गई, जबकि दोपहर की शिफ्ट में ओपन की परीक्षाएं आयोजित की गई। जिसमें 240 बच्चों ने उपस्थित रहकर परीक्षा दीसहायक केंद्र अध्यक्ष महेश पवार ने बताया कि दोनों शिफ्ट में अंग्रेजी अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान के पेपर हुए। 10 सौसर में जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को किसान सम्मेलन और किसान हितग्राहियों को खरीफ फसल 2020 की फसल क्षति राशि का वितरण और आयोजन कृषि कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक विजय चैरे, पूर्व राज्यमंत्री नाना मोहोड़,नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुखमण बेड़े,पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विनायक मर्सकोले, सौसर एसडीएम कुमार सत्यम, नायब तहसीलदार छवि पंत,जनपद पंचायत सीईओ डी.के करपे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया है,। 11 छिंदवाड़ा विकासखंड के उन्नतशील कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के सभागार में दिया गया ।जिसमें जिले के उद्यान की फसलों का उत्पादन करने वाले 50 कृषक सम्मिलित हुए। कृषकों को जैविक खेती के विषय में सुंदर लाल नागवंशी द्वारा जानकारी दी गई एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर पन्नासे एवं डॉ झाड़े भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मेर सिंह चैधरी, अभिषेक वैष्णव, सीएल मरावी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के उपसंचालक उईकेजी, पशुपालन से डॉक्टर अभिजीत बोसी कर खादी ग्राम उद्योग के मैनेजर गोविंद ओकटे ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी अदा की। 12 जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की नदी - नालों से निरंतर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन विगत कई महीनों से जारी हैस इन रेत माफियाओं पर स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है सउसके बाद भी रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है सशुक्रवार के दिन भी टाकिया नाले से रेत भरते हुए तीन ट्रैक्टरों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया द्यजिन पर खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही की जावेगी। 13 परासिया रोड में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कांग्रेस, भारतीय गोंडवाना पार्टी और भाजपा में सेंध लगाते हुए कई नेता, कार्यकर्ताओं को अपने पाले में शामिल किया ।आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव सतीश नागवंशी की उपस्थिति में सदस्यता अभियान में भाजपा कांग्रेस और अन्य दल से आए लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता दिलाई गई ,


खबरें और भी हैं