1 ईएसआईसी का विरोध ओएफके खमरिया अस्पताल का भ्रमण करने पहुंची आइएसआइसी टीम को बैरंग लौटना पड़ा। फैक्ट्री यूनियन के पदाधिकारियों ने विरोध व नारेबाजी कर टीम को लौटा दिया। वर्कर्स यूनियन, लेबर यूनियन ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ पहले तो नारेबाजी की फिर ईएसआइसी बीमा का पुरजोर विरोध किया। यूनियन का कहना था कि को खमरिया अस्पताल के साथ मर्ज करने की योजना बनाई जा रही है जिसके तहत आइएसआइसी की एक टीम खमरिया अस्पताल का भ्रमण करने आई है। किंतु ओएफके लेबर यूनियन और सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) द्वारा पुरजोर विरोध किया गया एवं संवैधानिक तरीके से नारेबाजी करते हुए उन्हें वापस जाने के लिए आग्रह किया। 2 रामनवमी पर इस वर्ष भी नहीं निकलेगी शोभायात्रा हर वर्ष सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जाती है। विगत वर्ष कोरोना महामारी का संक्रमण आपसी संपर्क से दूरी बनाकर रखने की प्रशासनिक हिदायत के चलते स्थगित कर दी थी। इस वर्ष भी कोरोना महामारी का संक्रमण बढने के कारण सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित होने के बाद सिर्फ वैदिक कार्यक्रम मंदिरों, देवी मठों, खेरमाई मंदिरों में संपन्न होंगे। उक्त उद्गार डॉ. श्याम देवाचार्य महाराज ने नृसिंह मंदिर में आयोजित बैठक में व्यक्त किए 3 जबलपुर पुलिस की गुंडागर्दी, जूडो खिलाड़ी का तोड़ा हाथ मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करने से थकते नहीं हैं. वहीं उनकी इस पुलिस का कारनामा भी आए दिन देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जबलपुर का है, जहां स्कूल जूडो चैंपियन छात्र का पुलिस ने सिर्फ इसलिए हाथ तोड़ दिया, क्योंकि वह बाइक में तीन सवारी बैठाए हुए था. यह आरोप गोहलपुर थाना पुलिस पर है. 4 दमोह में होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा भारी मतों से जीत का परचम फहराएगी,ये कहना है जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का,जबलपुर पहुंचे राकेश सिंह ने कहा कि दूसरे उपचुनावों की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अगुवाई में दमोह उपचुनाव में भी भाजपा भारी मतों से जीतने जा रही है, क्योंकि जनता को भरोसा है कि भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश में सुशासन दे सकती है और विकास कर सकती है,इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारकों की सूची में 10 वें नंबर पर रखने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर राकेश सिंह ने पलटवार किया, उन्होंने कहा है कि नंबरों के खेल में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ चुकी है और कांग्रेस ने यदि जनता के विश्वास का नंबर देख लिया होता तो आज पार्टी की इतनी दुर्दशा नहीं होती, 5 गेंहू खरीदी की समीक्षा संस्कारधानी जबलपुर में आज से गेंहूं की खरीदी शुरू हो गई। यह कार्य 15 मई तक किया जाना है। गेंहूं खरीदी में किसी किस्म का व्यवधान न पैदा हो इसके लिये कलेक्टर कार्यायल के सभा कक्ष में खाद्य विभाग द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस कार्य को बिना किसी बाधा के पूरा करने के निर्देश भी जारी किये गये। 6 स्वस्थ होने पर 119 व्यक्ति डिस्चार्ज. कोरोना से स्वस्थ होने पर इकतीस मार्च को 119 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1613 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 170 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 119 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 625 हो गई है और रिकवरी रेट 91.91 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 तक पिछले चैबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 170 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 175 हो गई है । पिछले चैबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 267 हो गई है । 7 कोरोना पर नियंत्रण जबलपुर के काम से सीएम संतुष्ट वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम के कोरोना नियंत्रण के उपायों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चैहान ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से बात की। इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सीएम को जिले में कोरोना के नियंत्रणी के लिये की गई प्रशासनिक तैयारी से अवकत कराया। संभागायुक्त ने भी सीएम से संभाग के अन्य जिलों में की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान सीमए ने संतोष जाहिर किया। 8 विधायक रोहाणी ने लगवाई वैक्सीन केंट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने आज महाकौशल कालेज के समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार सुविधा प्रदान कर रही है तो हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाए और कोरोना वैक्सीन लगवाये। उन्होंने कहा कि हम वैक्सीनेशन के जरिये इस महामारी पर काबू पा सकते हैं। 9 युवती की फोड़ दी आंख पड़ोसियों ने मामूली कहासुनी के बाद हैवानियत भरा कृत्य किया। उन्होंने एक युवती की तलवार मारकर आंख फोड़ दी। युवती को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के साथ हुई इस वारदात संबंधी वीडियो के वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है। लार्डगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 10 नर्मदा में नहाते समय एक युवक डूबा ग्वारीघाट क्षेत्र के जिलहरी घाट में गुरुवार को नहाने गए दो युवक नर्मदा में बह गए। एक युवक को आसपास के लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा डूब गया। हादसे की खबर मिलते ही ग्वारीघाट पुलिस मौके पर पहुंची। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम भी तलाश में जुटी है। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया है।