मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जिले के रेहटी पहुंचे जहां उन्होंने शोक संतृप्त परिवारों को सांत्वना दी एवं दिवंगतजनों को श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान उनके साथ विदिशा संसदीय क्षेत्र सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, रवि मालवीय, रामनारायण साहू, राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में राधाकृष्ण मंदिर के पास दीपक ठाकुर, गांधी चौक पर रामनारायण साहू, मेन मार्केट में मुकाती जी, ग्राम इटावा में अशोक जाट और हरिपटेल, बनवारी सिंह चंद्रवंशी, देवनारायण मास्टर साहब, बहादुर सिंह चंन्द्रवंशी, बरखेड़ा में विक्रम सिंह भाटी के निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारों को सांत्वना दी एवं दिवंगतजनों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके साथ ही शिवराज चौहान कामेन्द्र सिंह के निवास पर उनके पिता जी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते हालचाल जानने पहुंचे। इस मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।