क्षेत्रीय
25-Jun-2022

चार विकासखंडो मे हुआ 58 प्रतिशत से अधिक का मतदान 702 हितग्राहियों की फर्जी सूची वायरल करने का आरोप अमानक धान बीजों की धड़ल्ले से बिक्री बालाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 25 जून को जिले के चार विकासखंड बैहर परसवाड़ा वारासिवनी एवं खैरलांजी में मतदान सम्पन्न हुआ। जिले में मतदान के प्रति ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह देखा गया। वही बालाघाट जिला प्रदेश का सर्वाधिक महिला पुरूष लिंगानुपात वाला जिला है। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों की तुलना में अधिक है। मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। जिले के चारों विकासखंडों में मतदान के लिए व्यापक स्तर पर तैयार की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किये गये है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक जिले के चार विकासखंड बैहर परसवाड़ा वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। दोपहर 03 बजे तक परसावाड़ा विकासखंड में 65 प्रतिशत खैरलांजी में 55 प्रतिशत वारासिवनी में 58 प्रतिशत एवं बैहर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो मतदाता 3 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंच गये हैं उन्हें मतदान करने के लिए पर्ची बांट दी गई है। जिन लोगों को पर्ची दी गई उन सभी लोगों से मतदान कराया जायेगा। जिले के चारों विकासखंड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या विवाद की सूचना नहीं है। 2 सरपंच उम्मीदवार देवराज ठकरेले पर पीएम आवास प्लस के 702 हितग्राहियों की फर्जी सूची वायरल करने का दर्जनों ग्रामीणों ने लगाया आरोप आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन के तहत् कार्रवाई की ग्रामीणों ने की मांग बिते मई माह में निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी और समूचे मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया बालाघाट जिले की लालबर्रा विकासखण्ड में मतदान संपन्न होना हैं जिसमें महज् 12 दिन शेष है अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों और समर्थकों द्वारा साम दंड भेद अपनाते हुये मतदाताओं को लोक लुभावने वादों से अपनी ओर मतदान करने आकृषित कर रहे हैं। इसी तरह लालबर्रा की दूसरी सबसे बड़ी पंचायत जाम में मतदाताओं को लुभाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि पंच उपसरपंच और समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्लस की चिन्हांकित सूची को वर्तमान वार्ड पंच के प्रत्याशियों के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का आरोप आवेदक सुरेश कारे एवं दर्जनों ग्रामीणों द्वारा दोपहर 2 बजें लालबर्रा जनपद पंचायत पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लालबर्रा को लिखीत शिकायत कर लगाया गया है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास प्लस के 702 हितग्राहियों की फर्जी सूची जारी की जा रहीं है जो कि आदर्श आचरण संहिता का खुला उल्लंघन है जिस पर उचित एवं निष्पक्ष जांच कर दोषीयों पर कठोर कार्रवाई कर चुुनाव से बर्खाश्त किये जाने की मांग की गई हैं। बालाघाट जिला मध्य प्रदेश का प्रमुख धान उत्पादक जिला है यहां लगभग 12 से 15 लाख मेट्रिक टन धान की पैदावार ली जाती है। इसी वजह से जिले में धान बीज की व्यापक मात्रा में आवश्यकता होती है जिसकी प्रतिपूर्ति स्थानीय स्तर पर बनी बीज उत्पादक सहकारी समितियों तथा महाराष्ट्र हैदराबाद आंध्र प्रदेश की बीज उत्पादक कंपनियों के द्वारा धान बीज आपूर्ति की जाती है। धान बीज की भारी मांग के चलते बालाघाट जिला धान बीज उत्पादक कंपनीयों के लिये विशाल हब बना हुआ है जहां नामी गिरामी कंपनीयों के साथ साथ फर्जी कंपनीयों के द्वारा भी आकर्षक लेबल बैग में मुद्रित कर लुभावने स्लोगन के माध्यम से दुकानदारों को बिक्री कर रहे है जिसे स्थानीय दुकानदार किराना दुकान और रेडिमेड कपड़ा दुकान जनरल स्टोर्स में धान बीज खुलेआम बेचा जा रहा है। आपातकाल दिवस को भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाया भारतीय जनता पार्टी द्वारा आपातकाल दिवस 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी द्वारा 25 जून को 1975 को आपातकाल घोषित कर तानाशाही करते हुए उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल में डाल दिया गया था और जन संघ से जुड़े लोगों के साथ काफी अन्याय व जुल्म किया गया। आज आपातकाल की 47 वीं वर्ष गांठ है भाजपा द्वारा इसे हर वर्ष काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान भाजपा नेता अभय सेठिया सत्य नारायण अग्रवाल राजकुमार रायजादा मौजूद रहे। कार से टकराई जंगली सूअर की मौत बिरसा तहसील के अंतर्गत ग्राम कनिया में एक सड़क हादसे में जंगली सूअर घायल हो गयी। जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कनिया में शनिवार को एक कार चालक द्वारा तेज रफ्तार से अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रहा था तब जंगल से सड़क की ओर आ रही एक जंगली सूअर कार से टकरा गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम भी किया गया। सड़क दूर्घटना में एक की मौत, एक घायल वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कोसरी टोला मार्ग पर एक सड़क दूर्घटना में एक की मौत हो गई और एक युवक घायल होने से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है बताया गया कि कोसरीटोला निवासी अभिषेक मेश्राम अपने सहयोगी के साथ वारासिवनी आ रहे थे तभी अचानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये जिससे उनकी मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और अभिषेक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरे की हालत गंभीर होने से उसे हॉस्पिटल लाया गया। बैहर विकासखंड के कटंगी के घुईटोला में आज 82 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इस मतदान केंद्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे लेकिन कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ इस मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव की सड़क आंगनबाड़ी भवन की मांग की। कलेक्टर डा मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद इन कार्यों को स्वीकृत किया जाएगा। कलेक्टर डा मिश्रा ने बारिश को देखते हुए घुईटोला मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टी के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य जानकी नगपुरे ने किया सघन जनसंपर्क भाजपा शासन की तमाम योजनाओं का जनता के बीच बखान करते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जानकी नगपुरे के द्वारा सघन जनसंपर्क का आशीर्वाद लिया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जानकी नगपुरे ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के कई ग्रामों में विकास की कमी नजर आ रही है और वृध्दावस्था पेंशन व विकलांग पेंशन योजना से लोग वंचित है इसके अलावा अन्य समस्यायें मौजूद है यदि जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान करती है तो सभी समस्याओं का निराकरण कर आमजनों को शासन की योजना का लाभ दिलवाया जायेगा। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 25 जून को जिले के चार विकासखंडो में मतदान कराया गया इस दौरान कहीं लेट लतीफी तो कहीं चुनाव चिन्ह की सील की स्हायी फिकी होने की वजह से लोगो ने नाराजगी जाहीर की । तथा सुबह से शुरू हुए मतदान के दौरान एकाएक भीड़ लगने के कारण लोगो को परेशानी भी हुई इसी तरह के मामले वारासिवनी खैरलांजी के सामने आये है जिसमें मतदाताओं ने अपनी समस्याऐं बताई।


खबरें और भी हैं