शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान होना है लेकिन इस क्षेत्र के बूढ़दा गांव के ग्रामीणों ने अपनी परेशानी को लेकर मतदान के बहिष्कार की बात कही है। बूढ़दा गांव के ग्रामीणों कहना है कि पार्वती नदी पर साल 2012 में अपर ककैटो डेम का निर्माण के बाद उनका सही विस्थापन नहीं किया और न ही मुआवजा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उस समय सर्वे में सम्पूर्ण बूढ़दा गांव को डूब क्षेत्र में मानते हुए विस्थापन एवं मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन संपूर्ण गांव में से केवल 56 लोगों को ही विस्थापित कर मुआवजा दिया गया जबकि560 ग्रामीणों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया। मतदान के बहिष्कार के बाद शुक्रवार को शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल प्रशासनिक अमले के साथ पोहरी के ग्राम बूढ़दा पहुंचे और यहां पर ग्रामीणों से उनकी समस्या को लेकर चर्चा की।