मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के शाहगंज में आयोजित मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों, गुंडों और बदमाशों को धमकी देते हुए कहा कि जनता का शोषण करके गुलछर्रे उड़ाने वालों को मैं नहीं छोडूंगा, इसलिए मिलावटखोरों, गुंडों और बदमाशों को ठिकाने लगाने का कार्य जारी है।चौथी पारी में मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे है। एक तरफ वे हर वर्ग को साधते हुए नित नए बड़े बड़े फैसले ले रहे है वही दूसरी तरफ माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख भी अपनाए हुए है। इसकी झलक आज सीहोर में देखने को मिली, जहां मंच से उन्होंने मिलावटखोरों, गुंडों और बदमाशों को धमकी देते हुए कहा कि जनता का शोषण करके गुलछर्रे उड़ाने वालों को मैं नहीं छोडूंगा।