1 देहात थाना अंतर्गत लोहारढाना में एक सनसनीखेज वारदात घटित हुई है, जहां रहने वाले लगभग 58 वर्षीय रिटायर्ड कोल माइंस के कर्मचारी द्वारा खुद को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पुलिस तफ्तीश के बाद ही हो पाएगा. मिली जानकारी के अनुसार कोल माइंस के रिटायर्ड कर्मचारी प्रदीप कुमार शुक्ला का शव संदिग्ध अवस्था में लोहारढाना स्थित उनके निवास पर मिला है. मृतक के हाथ में एक देसी कट्टा भी पाया गया है जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने उस कट्टे से अपने सर पर गोली मारी है. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है । 2 आम आदमी का संतुलित बजट बिगड़ चुका है। पिछले एक महीने में ईंधन एवं खाने के तेलों के बढ़े हुए दाम मध्यवर्ग जनता का बजट बिगाड़ चुके हैं। दो हजार रुपए तक का पेट्रोल इस्तेमाल करने वाले महीने भर में चार सौ अधिक दे रहे हैं रसोई गैस में करीब करीब चार सौ रूपए और खाने के तेल में सौ रुपए तक बढ़ चुका है। डीजल से सार्वजनिक परिवहन एवं किराना भी मंहगाई की ओर है। औसतन अधिकतर लोगों के जेब में पिछले महीने से एक हजार से अधिक रूपयों की अतिरिक्त चपत लग रही है। महगाई के मुद्दे पर कांग्रेेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महंगाई बढने के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। सरकार आम जनता की तकलीफ नहीं महसूस कर रहीहै। जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि अंतराष्टीय कीमतों को जिम्मेदार बताते हुए कोरोना को भी कारण बताया है उंन्होने कहा कि यह कीमतें क्षणिक हैं। 3 जिले में एक बार फिर कोरोना के ग्राफ में उछाल ले ली। दो दिनो मे 33 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब आइसोलेशन में 117 सक्रिय पाजिटिव भर्ती हो चुके है जबकि 2666 लोगो में 2501 व्यक्ति और 48 व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है। 4 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के शहरी एवं ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 150 आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति, अनुदान सहायता राशि, परिवार पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, अतिक्रमण हटाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन सूची में नाम जोडने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। 5 नगर निगम की योजना शाखा में घरेलू कामकाजी महिलाओं को फार्म भरने आदि काम कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि जिस महिला कर्मचारी को कामकाजी महिलाओं की समस्या निवारण की जिम्मेदारी मिली है वह अधिकतर ड्यूटी के समय अपने घरेलू कामकाज ही निपटाने में लगी रहती है। बताया जाता है कि उनका अधिकतर वक्त अपने कक्ष की बजाय पड़ोस के क क्ष में ही बीतता है। जिससे कामकाजी महिलाए यहां वहां भटकती रहती हैं। और उन्हे योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। 6 जुन्नारदेव में नशा मुक्ति अभियान के तहत महिला बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ ने नशा मुक्ति के लिए रैली निकाली । जिसमें नशा छोड़ो घर जोड़ो सहित अनेकों स्लोगन की तखतियां के माध्यम से नशा मुक्त अभियान का प्रचार प्रसार किया । 7 नवेगांव मे अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए भतोडिया ग्राम मे एक ट्रेक्टर पकडा गया जिस पर धारा379 आईपीसी के तहत म.प्र.गौण खनिज अधिनियम , एवम शासकीय संपत्ति विरुपण अधिनियम की कार्यवाही की गई ।वही आरोपी रामदयाल यदुवंशी निवासी भतोडिया को गिरफ्तार किया गया । कार्यवाही मे थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी, सहायक निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, चालक जितेंद्र सेंगर शामिल रहे। 8 जुन्नारदेव में सड़को पर वाहन खड़े कर बाजार में खरीदी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाई की गई। दरअसल वाहन चालक लापरवाही पूर्वक कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं सजिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा था । स आज थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने जुन्नारदेव एसडीओपी एसके सिंह के मार्गदर्शन गठित दल ने पुराने बस स्टैंड पर लापरवाही से खड़ी की गई एक कार को हैमर लगाकर चालानी कार्रवाई की गई द्यवहीं पिकअप वाहन को रोका जिसमे क्षमता से अधिक लोड था। जिसे जप्त कर कार्यवाही की गई। 9 मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य महाकौशल प्रभारी मनीष तिवारी , जिला प्रभारी राजेश द्विवेदी , मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ के सभी पदाधिकारियो के द्वारा उनका स्वागत सम्मान अभिनंदन जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी के नेतृत्व में किया जाना रहा है। 10 शहर युवक कांग्रेस के सदस्यों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छिन्दवाड़ा में प्रस्तावित कार्यो को फिर से शुरू किए जाने की माग की गई है। 11 कोयला उद्योग से जुड़े पेंशनरों की एक बैठक पेंशनर्स सदन में आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारियों के द्वारा पेंशनरों को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ साथ भं्रातियों से बचने का आव्हान किया गया है। 12 जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेता इंद्रेश मंसूरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने की कांग्रेस की सदस्यता जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के समक्ष एवम झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष फिरोज खान की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ व कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर ली। 13 जुन्नारदेव में जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कन्हान क्रिकेट स्टेडियम जीएम ऑफिस डूंगरिया में हुआ जिसका खिताबी फाइनल मुकाबला यूनिक क्रिकेट एकेडमी परासिया विरुद्ध ड्रीम11 चांदामेटा के मध्य खेला गया।जिसमे यूनिक क्रिकेट क्लब परासिया की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 14 ओवरों में 120 रन बनाकर इस लक्ष्य को आसानी से पूरा कर इस फाइनल मुकाबले की विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। 14 वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यो के द्वारा आज कार्यालय में सामाजिक संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें आगामी समय में नगर पालिक निगम में होने वाले पार्षद व महापौर के चुनाव को लेकर एक अच्छे साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई। उंन्होने कहा कि चाहे वह किसी भी पार्टी का हो पर जनता के काम सुने और जो जनता के हित में काम करें। 15 डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं बाल संरक्षण क्लब के सदस्यों द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, भोपाल की आवाज संस्था एवं यूनिसेफ के निर्देशन में गांव गांव में भ्रमण कर ग्रामीण जनों से जनसंवाद कर बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति रोकने सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हें समझा कर इसे रोकने हेतु सहयोग की अपील कर रहे हैं। इस अभियान में एनएसएस के वरिष्ठ छात्र रवि टांडेकर ,कुमारी मीना परते ,विक्की रामटेके ,गोपाल नायक मनीष आहा के, आकाश कहार का सहयोग मिला है। 16 ग्राम शिकारपुर में संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।जयोतिषाचार्य पं वीरेन्द्र शुक्ल के सानिध्य में पं शैलेन्द्र शुक्ल ने मंत्रोच्चार करते हुए भागवत की स्थापना करवाई। 9 मार्च तक भागवत प्रवचन होंगे ।10 तारीख को हवन पूजन पूर्णाहुति एवं विसर्जन का आयोजन किया जाएगा । 17 उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार की अध्यक्षता में कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र इमलीखेड़ा में विभागीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में कृत्रिम गर्भाधान, पशु उपचार कार्य, बधियाकरण टीकाकरण, एफ.एम.डी.सी.पी., किसान क्रेडिट कार्ड और गौ-शाला संवर्धन योजना की समीक्षा की गई । उन्होंने सभी संस्था प्रभारियों को विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति और निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये ।