क्षेत्रीय
18-Nov-2020

दीपावली के दूसरे दिन मंदसौर जिले के शामगढ़ और गरोठ क्षेत्र के कई गांवों में प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा 'छोड़ फाड़ कार्यक्रम" को लेकर मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया अपनी ही पार्टी भाजपा के कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग के सामने खड़े हो गए हैं। दरअसल, मामला कैबिनेट मंत्री डंग द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर छोड़ पकड़कर गायों से फड़वाने की शुरुआत करने से प्रारंभ हुआ है। दरअसल छोड़ फाड़ में त्रिभुजाकार चमड़े का टुकड़ा लकड़ी से बांधा जाता है। फिर चमड़े को गाय के सींग से फड़वाया जाता है। इसके लिए गाय को काफी देर तक इधर-उधर दौड़ाया जाता है। आतिशबाजी कर उकसाते हैं। गुस्सा आने के बाद गाय अपने सींग से छोड़ को फाड़ देती है। भाजपा विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने भी इसे पशु क्रूरता से जोड़ते हुए इसका विरोध किया है।


खबरें और भी हैं