1 बी टेक की पढ़ाई करने वाले तीन छात्र हाइटेक चोर निकले हैं। आरोपी हृष्टक्र मॉडल के ्रञ्जरू मशीन के कैश ट्रे में पेंचकस और चिमटी फंसा कर पैसे निकाल लेते थे। इसके बाद ट्रांजेक्शन को फेल दिखाकर बैंक से क्लेम भी ले लेते थे। तीनों क्क की राजधानी लखनऊ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। आरोपियों में दो कानपुर और एक वाराणसी का रहने वाला है। तीनों ने बताया कि वे लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी करते थे। 2 मेकेनिकल इंजीनियर के एक छात्र का भविष्य खराब होने से केयर बाय कलेक्टर ने बचा लिया। दरअसल फीस न चुका पाने के कारण कॉलेज प्रबंधन ने उसका परीक्षा फार्म अग्रेसित करने से मना कर दिया था। केयर बाय कलेक्टर में शिकायत करते ही संबंधित अधिकारियों ने कालेज को निर्देश दिया जिसके बाद उसका फार्म अग्रेसित किया गया। 3 प्रदेश में जूनियर डॉक्टर के बाद अब नर्सिंग एसोसिएशन ने हड़ताल पर जा रहा है। अपनी लंबित मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा 7 दिन काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है। आज बुधवार सुबह विक्टोरिया और मेडीकल में नर्सिंग स्टाफ नेे काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। नर्सेस एसोसिएशन की ने हमारी मांग है कि उनके किसी परिजन को अनुकंपा नियुक्ति के साथ उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाए। 4 जिले में कोरोना वेक्सीनेशन अभियान को गति देने लगातार नवाचारों को अपनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज पनागर की एक उचित मूल्य दुकान के परिसर में वेक्सीनेशन केम्प लगाकर राशन लेने आ रहे उपभोक्ताओं को कोरोना के टीके लगाने की अनूठी पहल की गई । नायब तहसीलदार पनागर प्रीति नागेंद्र के अनुसार सुबह से उचित मूल्य दुकान के उपभोक्ताओं के लिये स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाये गये इस वेक्सीनेशन केम्प में सुबह 11 बजे तक ही करीब 150 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके थे । उन्होंने बताया कि शुरुआत में कुछ उपभोक्ता टीके लगाने के लिये राजी नहीं हुये लेकिन समझाइश के बाद उन्होंने भी इस केम्प में टीके लगवाने के लिये अपनी रजामंदी दी । 5 कोरोना की आड़ में ज्यादातर नगर निगम के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों से अक्सर गायब रहे। अब जब कोरोना का काबू में आ गया है तब भी कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही नहीं थम रही है। मंगलवार को फिर नगर निगम के विभिन्न विभागों के आधा सैकड़ा से ज्यादा अधिकारी- कर्मचारी बिना बताए डयूटी से नदारद रहे। दरअसल निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर अपर आयुक्त परमेश जलोटे ने कार्यालयों की टोह ली। 6 शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा अन्य भाजपा नेताओं के बड़बोले बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि निश्शुल्क वैक्सीन सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। इसके बावजूद भाजपा सरकार झूठा श्रेय लूट रही है। लेकिन जनता उसकी चालाकी समझ गई है। कोरोना काल में लाखों लोग काल कवलित हो गए। इसके बावजूद भाजपा सरकार शेखी बघारने में जुटी है। सस्ती लोकप्रियता के फंडे खोजती रहती है। स्वास्थ्य सुविधाओं में लोग ठगे गए, इसकी कोई परवाह नहीं है। 7 कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद हो गई ट्रेनों को एक-एक कर शुरू किया जा रहा है। रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवकी आठ जोड़ी ट्रेनों को 10 जून से चालू करने का निर्णय लिया है। इसमें जबलपुर रेल मंडल की तीन तो कोटा मंडल की पांच जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। जबलपुर से ओवरनाइट की 10 जून से तो चित्रकूट एक्सप्रेस और प्रयागराज पैसेंजर 11 जून से पटरी पर आ जाएंगे। 8 मंडी में मजदूरी करने वाले एक मजदूर की ईमानदारी के एसपी भी कायल हो गए। मजदूर के पास खुद का मोबाइल नहीं है। बावजूद उसने 10 हजार रुपए कीमत का गिरा मोबाइल पाया तो भी उसकी नीयत नहीं डोली। वह मोबाइल लेकर सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद एसपी के पास पहुंचा और लौटा दिया। ताकि पुलिस उसके असल मालिक तक पहुंचा दी। एसपी ने मजदूर की ईमानदारी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 9 संजीवनी नगर थानांतर्गत परसवाड़ा स्थित एक वकील के सूने मकान को निशाना बनाकर दिन-दहाड़े चोरों ने धावा बोला और 40 हजार नगदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। वकील जब घर वापस लौटे और उन्होंने अपने घर का टूटा हुआ ताला देखा तो होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर चोरी का प्रकरण दर्ज कराया।