क्षेत्रीय
29-Jan-2021

1 केन्द्र सरकार के खादय मंत्रालय में उपायुक्त विश्वजीत हलधर द्वारा बालाघाट और मण्डला जिले में की गई आकस्मिक जांच में उजागर हुये पशु आहार एवं पोल्टी फीड़ चांवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रदाय किये जाने से संबधित उजागर हुये मामले को उच्च स्तर पर रफादफा करने की जुगाड मे लगे हुए है। बालाघाट और मण्डला में की गई जांच के बाद पूरे प्रदेश में 22 जिलों के गोदामों की जांच में 73 हजार 580 टन चांवल पोल्टी फीड ग्रेड का पाया गया। इस मामले में 300 करोड रूपये का घोटाला उजागर हुआ है जिसकी विगत 4 महीनों से जांच की जा रही है लेकिन आज तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद किसी राईस मिलर्स अथवा संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। 2 एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे के लिए शासन की ओर से करोडो रूपए की लागत से डामरीकरण सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका ठेका भोपाल की नामी गिरामी कम्पनी को दिया गया। उक्त कंपनी के द्वारा शासन को चूना लगाते हुए बैहर से गढ़ी सडक़ को ३ वर्ष मे पूर्ण दिया लेकिन बडे ही आश्चर्य की बात तो यह है कि 3 वर्ष बाद ही इस सडक़ पर गढ्डे दिखाई देने लगे साथ ही ठेकेदार के द्वारा सडक़ के आस पास साईड सोल्डर नही भरे गए। जिसके बाद हाल ही ठेकेदार के द्वारा मेंटनेस का कार्य शुरू करते हुए सडक़ पर लीपापोती कर कार्य का इतीश्री कर लिए जाने की तैयारी मे है। 3 कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में विद्युत ठेकेदार व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी। जिसके चलते विद्युत पोल में आये करेंट से किसानों के 4 नग बैल की मौके पर मौत हो गई। जिससे उन्हें एक लाख रूपये से अधिक की नुकसानी पहुंची हैं। ग्राम खैरी में स्ट्रीट लाईट लगायी जा रही और ठेकेदार द्वारा यह कार्य किया जा रहा हैं। जानकारी में आया कि पुरूषोत्तम द्वारा स्ट्रीट लाईट की तार खिंची जायेगी । ग्राम पंचायत खैरी जनपद पंचायत बालाघाट में खम्बे लगाने का कार्य किया जा रहा हैं। 4 एस.एम.एस.फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी लघु फिल्म ’कन्या’ द पॉवर हुमन के सह निर्माता वसीम रंगरेज द्वारा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल से अवार्ड लेने के पश्चात ’खजाना’ ए बर्ड मनी नामक अगली लघु फिल्म की शुटिंग बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील अंतर्गत सुंदर व स्वच्छता का पर्याय लालबर्रा गार्डन सहित अन्य स्थानो में आगामी 8 फरवरी से की जानी है, जिसमें रंगरेज स्वयं निर्माता, निर्देशक व अभिनेता रहेगें।फिल्म निर्देशक, निर्माता व अभिनेता वसीम रंगरेज ने मुखातिब होते हुए बताया कि खजाना फिल्म की शूटिंग लालबर्रा गार्डन एवं आसपास के जंगलो सायफनों एवं पिकनिक स्पॉटो में की जाएगी। इस कहानी के लेखक अधिवक्ता संदेश इंदुलकर के डायरेक्शन एवं फोटोग्राफी शुभम गेडाम द्वारा की जाएगी। रंगरेज ने बताया कि स्थानीय कलाकारो की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हे प्लेटफार्म देने की मंशा से इस फिल्म की शुटिंग छोटे से नगर में की जा रही है 5 किसान मित्र व किसान दीदी संघ द्वारा २९ जनवरी को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। तत्पश्चात बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को भी ज्ञापन दिया गया। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष किशोर पटले ने बताया कि मध्यप्रदेश में १०-१२ वर्ष पूर्व से किसान मित्र व किसान दीदी कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे थे। लेकिन प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आने के बाद किसान मित्र व किसान दीदी को निष्कासित कर दिया गया था। पुनरू प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने किसान मित्रों व किसान दीदी की भर्ती की जा रही है। जिसमें ४० वर्ष से ऊपर के लोगों का आवेदन लिया जा रहा है जो गलत है। 6 आयुष (स्वतंत्र प्रभार) तथा जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे की उपस्थिति तथा आयुक्त जबलपुर संभाग चंद्रशेखर बोरकर की अध्यक्षता में में स्थानीय सलाहकार समिति कान्हा टाईगर रिजर्व की बैठक खटिया स्थित ईको सेंटर में २८ जनवरी २०२१ को संपन्न हुई। बैठक में कान्हा टाईगर रिजर्व की व्यवस्थाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। 7 केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि बिल वापस लिए जाने के लिए भरवेली के युवा मस्लिम किसान सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि केन्द्र की वर्तमान सरकार द्वारा किसानो के हित की बात करते हुए जो तीन नए कृषि कानून लागू किए गए है। जिससे किसानो का भला नही बल्कि अन्नदाता किसानो के साथ दुर्व्यवहार किया


खबरें और भी हैं