क्षेत्रीय
10-May-2021

आंधी के साथ बारिश ने मचाई तबाही आंधी के साथ बारिश ने मचाई तबाही, रबी की फसल को हुआ नुकसान, पेड़ और बिजली के पोल हुये धराशाई आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने किया जनता कर्फ्यू का पालन, आम लोगों को दिया सुरक्षित दूरी बनाये रखने का संदेश कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अमेड़ा,बगदरा, कोसमी में 9 दुकानों को किया गया सील 1 मौसम में हो रहे रोजाना परिवर्तन से गत तीन दिनों से शाम के समय चल रही आंधी तूफान व गरज चमक के साथ हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। तेज तूफान आने से नगर मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में पेड़ की शाखा टूटने व पेड़ धराशाई एवं बिजली के पोल एवं लाईन टूटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इन दिनों पक कर कटने को तैयार रबी की फसल को भी बारिश व तूफान से नुकसानी हुई है। कुछ किसानों ने धान की कटाई कर कड़पा खेत में ही रखा था, जो पानी खेत में भरने से भीग गया, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा तेज आंधी चलने से घरों की कवेलू व टीन की चादर उडने से भी लोगों को काफी क्षति हुई है। दो दिनों तक लगातार झमाझम बारिश व तूफान ने आम जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है। 2 प्रदेश के आयुष विभाग के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव कनई के दौरे पर थे तब उन्होंने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए ग्रामीणों से अस्थाई बेरीकेट के बाहर से ही बात की। मंत्री कावरे ने बेरीकेट के अंदर प्रवेश ना कर स्वयं एक उदाहरण पेश किया और आम जनों को जनता कर्फ्यू का पालन करने का संदेश दिया। मंत्री कावरे ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे जनता कर्फ्यू अभियान की सराहना की। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान मंत्री कावरे ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू आवश्यक है, 3 कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में १७ मई २०२१ तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज १० मई को बालाघाट तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन द्वारा बालाघाट तहसील के ग्राम अमेड़ा, बगदरा एवं कोसमी में कार्यवाही कर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाली ०९ दुकानों को सील किया गया है।ग्राम अमेंडा में फूलचंद भोयर की होटल, संताराम शेंडे का सेलून, संतोष सायकल स्टोर्स, मधु होटल, सेवकराम सायकल स्टोर्स, ग्राम बगदरा में लिल्हारे कम्प्यूटर, सुकाजी चैधरी की चायदुकान व संजीव किराना दुकान तथा ग्राम कोसमी में ज्योति किराना भंडार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर खुला रखने के कारण सील कर दिया गया है। 4 कोरोना काल में लाकड़ाउन के चलते लोगो के कामकाज बंद है। रोजी रोटी छिन चुकी है और आय बंद हो चुकी है। एैसे मे दाल रोटी जो साधारण भोजन माना जाता है। गरीब वर्ग के लोगो के लिए इसे भी जुटाना महंगा साबित हो रहा है। लाकड़ाउन के साथ साथ बाजार की सामानो कि किमतों मे आग लगी है। उससे गरीबो के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। हाल के दो महिनों में अनाज, दाल तेल के दामों मे जोरदार उछाल आया है। करीब करीब इन चीजों में ५० प्रतिशत मंहगाई बढ़ गई है। लाकड़ाउन के चलते किराना आदि की दुकाने ठिक से नही खुल पा रही है। एैेसे में जो लोग जैसे तैसे किराना सामान का जुगाड़ करते है उन्हे मंहगा खरीदना मजबूरी हो गई है। दुकानदार भी मौके का फायदा उठा रहे है। 5 5 राज्यो के चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दामो में फिर एक बार बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। पिछले एक हफ्ते से लगातार किमतों मे हो रही बढ़ोत्तरी के चलते पेट्रोल १०० के पार और डीजल ९० के पार बिक रहा है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो से मध्यमवर्गीय परिवार पर इसका असर पड़ा है। परिवहन सेवा महंगी होना तय है। और अपने वाहनो से जो लोग आना जाना कर रहे है उनको भी महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। 6 कान्हा टायगर रिजर्व के अंतर्गत भैसानघाट परिक्षेत्र के गढ़ीदादर बीट में एक बाघ का मृत शरीर पाया गया। परीक्षण में बाघ का शव १०-१५ दिन पुराना प्रतीत होता है। बाघ की प्रारंभिक पहचान से नर बाघ टी-44 संभावित है। बाघ के शव परीक्षण में उसके समस्त नाखून एवं दाँत मौजूद पाये गये। उपलब्ध शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाये गये। बाघ के दो कैनाइन (दाँत) कुछ टूटे हुए थे। दाँत के आधार पर उसकी उम्र लगभग १२-१३ वर्ष से अधिक प्रतीत होती है।श्


खबरें और भी हैं