क्षेत्रीय
18-May-2021

सीहोर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं। सोमवार को एसडीएम इछावर ब्लॉक के ग्राम मुवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की। एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ ही नागरिकों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन ब्रेक करने के लिए नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा।


खबरें और भी हैं