01 प्रदेश में कोरोना महामारी पर रोकथाम और बचाव के लिए सभी सरकारी विभागों में सप्ताह में पांच दिन तक काम करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। यानी सप्ताह में सिर्फ 5 ही वर्किंग-डे रहेंगे। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार अब सरकारी विभागों में 30 जून 2022 तक सोमवार से शुक्रवार तक ही काम होगा। पूर्व में यह व्यवस्था 31 मार्च 2022 तक की गई थी। 02 आईएएस अफसर नियाज खान अक्सर अपने विवादित ट्वीट ओं को लेकर चर्चाओं में रहते हैं इस बार भी वह द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर लगातार ट्वीट कर चर्चाओं में हैं लेकिन एक के बाद एक लगातार किए जा रहे ट्वीट से सरकार नाराज है गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि वे अधिकारियों की जो लक्ष्मण रेखा होती है उसका लगातार उल्लंघन कर रहे हैं । सरकार इस मामले में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी । 03 मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हुए 2 वर्ष पूरे हो गए हैं । उनके 2 वर्ष के सफलतम कार्यकाल को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता ली और इन 2 वर्षों में उनके द्वारा किए गए कामों को गिनाया । अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश को संभाला और अर्थव्यवस्था को बनाए रखा । जिसके फलस्वरूप सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई इसके अलावा कोरोना काल में सीएम शिवराज के नेतृत्व में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं का उपार्जन कार्य हुआ । इसके अलावा भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कई उपलब्धियों को गिनाया । 04 सीएम शिवराज के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उनकी उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने उनके 2 वर्ष के कार्यकाल को लेकर जमकर निशाना साधा । कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनके 2 वर्ष का कार्यकाल घोर निराशाजनक रहा है । उनकी कोई खास उपलब्धि नहीं रही है । उनके कार्यकाल में किसान , शिक्षित युवा , समेत कई वर्ग के लोग परेशान रहे हैं । 05 शहीदे आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर राजधानी भोपाल में उन्हें शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की मांग को लेकर रक्त आंदोलन चलाया जा रहा है । राजधानी के न्यू मार्केट स्थित टॉप एंड टाउन पर डॉक्टर महेश यादव द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की खून से पेंटिंग बनाई गई । और इस पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से इन तीनों क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देने और भारत रत्न देने की मांग की है । डॉ यादव ने पेंटिंग करते हुए बताया कि उनके द्वारा पिछले कई सालों से कई तरह के मूवमेंट चलाए जा रहे हैं जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं । 06 इन दिनों द कश्मीर फाइल्स फिल्म खासी चर्चाओं में है । इतना ही नहीं इस फिल्म पर विवाद भी जमकर चल रहा है । इसी कड़ी में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी फिल्म देखने पहुंचे । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मूकेश जोशी अपने समर्थकों के साथ हाथ में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने पहुंचे । और उन्होंने अपने साथ 100 लोगों को इस फिल्म को दिखाया । फिल्म देखने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 25 मार्च को फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भोपाल आ रहे हैं ...और भोपाल आने पर उनका विश्व हिंदू महासंघ द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा । 07 राजधानी भोपाल के भानपुर क्षेत्र कि बिहारी कॉलोनी से 25 वर्षीय युवक लापता हो गया है । जिसकी सूचना उसके परिजनों ने छोला मंदिर थाना में दर्ज कराई है । लापता हुए युवक का नाम दीपक कुमार दास है । और उसकी मां पास के गोदाम में झाड़ू लगाने का काम करती है । लापता युवक की मां ने उसकी गुमशुदगी छोला मंदिर थाना में दर्ज कराई है और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद युवक की तलाश शुरू कर दी है ।