क्षेत्रीय
28-Nov-2020

शनिवार को नगर निगम की टीम भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची । नगर निगम की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी स्टेशन पर पहुंचा । नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म नंबर 6 पर बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया । नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 6 के पास 12000 वर्ग फीट भूमि पर अवैध कब्जा जमा रखा था जिसे पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाया गया है । कब्जे वाली जगह पर ईरानी डेरा होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था । इसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।


खबरें और भी हैं