क्षेत्रीय
06-Feb-2021

1 केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने बरेला में प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सम्मति सैनी के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च निकला गया। यूनियन ने केन्द्र सरकार पर किसान आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया है। कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया, जिसमें तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग की गई है। ट्रैक्टर मार्च के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे। मार्च के दौरान अरविंद तिवारी, सतेंद्र गर्ग, उमेश नवेरिया, राजेश पटेल, बाबाराव, मुकेश पटेल, राजू पाठक, गोविंद ठाकुर, सुनील पटेल, कोमल बाबा, सुनील पाठक, रामजी रैकवार, कृष्ण कुमार पटेल, अशोक तिवारी आदि उपस्थित रहे। 2 बढ़ती महंगाई के खिलाफ जबलपुर में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने वेदना रैली निकाली। .कमानिया गेट में कांग्रेस की महिला पदाधिकारी जमा हुई और एक हाथ ठेले पर उन्होंने गैस सिलेंडर, दास, चावल, चीनी के पैकेट प्रदर्शन के लिए रखे और फिर ठेले को हाथ से खींचते हुए रैली निकाली। . इस दौरान महिला पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई बढ़ रही है... रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही है... इसके अलावा खाद्य पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे हैं,, जिससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर ही पड़ रहा है क्योंकि महिलाएं ही घर का बजट तैयार करती है.... महिलाओं की वेदना को देखते हुए ही यह रैली निकाली जा रही है और इस रैली का नाम ही वेदना रैली रखा गया है. बाइट - अर्चना सोनी,कांग्रेस नेत्री. 3. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वार वर्चुअल दीक्षांत समारोह का आयोजन करने आज भी वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले आज अपने मोबाइल और लैपटाप पर अपनी डिग्री प्राप्त करते रहे। दरअसल यह दीक्षांत समारोह की रिहर्सल थी जो आज भी आयोजित की गई। यह रिहर्सल आने वाले एक सप्ताह तक आयोजित की जाएगी। 4. बेलबाग थाना क्षेत्र में फूटाताल मंदिर के पास थैले में कछुए लेकर बेचने के लिए घूम रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 5 कछुए जब्त कर पूछताछ की जा रही है। बेलबाग टीआइ अरविंद चैबे ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि फूटाताल दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति देसी कछुए बेचने के लिए खड़ा है। जो थैले में कछुए रखा हुआ है। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम कश्यप मोहल्ला फूटाताल निवासी श्यामलाल कश्यप 58 बताया। 5 कछुए का वजन करने पर 10 किलो 400 ग्राम होना पाया गया। आरोपित पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 5. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांडे नेता कही जाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा मप्र में नशा मुक्ति के लिये अभियान छेड़े जाने की बात किये जाने पर कभी उनके अभिन्न सहयोगी रहे केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने उमा के शराबबंदी अभियान पर कहा कि हम तो हमेशा से मानते हैं कि नशामुक्ति के लिए काम होना चाहिए। नशामुक्ति चर्चा का विषय होना चाहिए। नशामुक्ति के लिए काम करना सभी की जिम्मेदारी है। इसके अलावाश्री पटेल ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने 26 करोड़ की राशि आवंटित की है। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 6. डिजीटल युग में कोई अंधविश्वास में इतना जकड़ सकता है कि किसी मासूम का गला घोंट दें...विश्वास तो नहीं होता पर जबलपुर के कंचनपुर में आधुनिक जमाने की एक माँ ने अपनी पड़ोसन की दो साल की मासूम का गला इस शक पर घोंट दिया कि उसने अपनी बीस दिन की बेटी की मौत के लिये यह मान लिया था कि उस पर पड़ोसन रेशमा अली ने काला जादू किया था इसके चलते उसकी गोद उजड़ गई थी। काला जादू के शक के चक्कर में कचंनपुर में घटित एक सनसनीखेज वारदात में ं पड़ोसन ने दो साल की बच्ची को चुनरी से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।कंचनपुर के भट्ठा मोहल्ला स्थित रविंद्र का बाड़ा में 12 परिवार रहते हैं। हसन अली और अमरदीप पड़ोसी हैं। पुलिस के मुताबिक हसन अली की दो साल की बेटी नायरा खातून शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के लगभग घर के सामने खेलते हुए अचानक गायब हो गई। घबराए परिजनों ने बाड़ा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो साफ हुआ कि बच्ची बाहर नहीं गई है। इसके बाद एक-एक घर की तलाशी शुरू की गई। तब इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। 7. जिले में सड़क सुरक्षा माह के दौरान मझौली में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में एक मॉँ की कोख और मांग एक साथ उजड़ गईं। मझाौली थाने ने बताया कि सुनार नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से बाइक को टक्कर मार दी। इससे पांच साल की मासूम बेटी व पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां-बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। सिहोरा पुलिस ने पांच किमी दूर पीछा कर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मझौली पुलिस के सुपुर्द किया। 8. जबलपुर क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नशीले इंजेक्शन का जखीरा पकडा है और साथ ही नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर रहे पिता पुत्र को भी गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में कफ सीरप एवं नशीली गोलियां व दवाईयां कीमती लगभग 3 लाख रुपए जब्त की गई है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुदरत मेडिकल स्टोर्स दुकान संचालक नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान भारी मात्रा में अपने घर में कफ सीरप एवं नशीली गोलियां, कैप्सूल रखे हुए हैं, जो घर से नशा करने वालों को महंगे दामों में इन दवाईयों और इंजेक्शन को बेचता है जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त रुप से रमजान के घर में दबिश दी और लगभग 3 लाख रुपए कीमत के नशीले इंजेक्शन और दवाईयां जप्त की। 9. जबलपूर की बेलबाग पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चैबे ने बताया कि आरोपी जयंत राय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के पास से 60 नग नशीले इंजेक्शन को बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से नशीले इंजेक्शनों का व्यापार कर युवाओ को नशे का आदि बना रहा था। पुलिस को सूचना लगते ही उसे नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी इन नशीले इंजेक्शनों को वीरू सोनकर से खरीदकर क्षेत्र के युवाओं को बेचने का काम कर रहा था। वीरू सोनकर की तलाश की जा रही है बाइट- अरविंद चैबे थाना प्रभारी बेलबाग 10. मध्यप्रदेश विद्युत मंडल को निजी हाथों में बेचे जाने की सुगबुआहट को लेकर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने शक्तिभवन मुख्यालय के समीप धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदेश भर के 14 संगठनों ने अपनी तीन मांगो को लेकर पहले एक विशाल रैली निकाली और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोगो का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा विद्युत मंडल को निजी हाथों में सौंपने का विरोध, संविदा कर्मियों को नियमित करने और ठेका नीति को बदलने जैसी मांगो को ये आंदोलन किया जा रहा है। अगर उनकी मांगों को शीघ्र न माना गया तो वो आने वाले दिनों में जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन में इंदौर भोपाल ग्वालियर शहडोल कटनी और अन्य जगा के लोग शामिल हुए।


खबरें और भी हैं