मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज प्रदेश भर में सायरन बजा कर मास्क लगाने का संकल्प और मास्क वितरण आभियान शुरू हुआ हैं इसी के तहत आज 11 बजे शाढ़ौरा पुलिस ने रेलवे फाटक के पास गुना - अशोकनगर रोड पर सायरन बजाकर लोगों को कोरोना से सजग रहेने की नसीहत दी और वहीं मास्क की आवश्यकता बताते हुऐ लोगों को मास्क वांटे इस अवसर पर आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ,थाना प्रभारी संजय राय सहित स्थानीय पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना फिर पैर पसार रहा है इसकी भ्रांतियां बढ़ती जा रही हैं इसी को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश भी जारी हुए हैं की आज दिनांक सुबह 11:00 बजे और श्याम 7:00 बजे सभी जगह एक सायरन वाला कार्यक्रम रखा जाए जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को निर्देश हैं कि दोनों समय सायरन बजाएं व लोगों को रोकें और टोकें, वहीं रोको टोको अभियान के साथमें उनको मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए दो गज दूरी मास्क हैं जरूरी के साथ लोगों को मास्क वितरित कर मास्क के प्रती जागरूकता लाई जाए इसी के तहत आज शाढ़ौरा में भी यह कार्यक्रम किया गया