क्षेत्रीय
02-Jun-2023

भैरूंदा में बीते दिनो युवती और उसके 4 साथियो की प्रतडना से तंग होकर गोपाल महेश्वरी द्रारा जहर खाकर आत्महत्या मामले मे युवती के 3 फरार संथियों की गिराफ्तारी कि मांग को लेकर क्षेत्र के दर्जी समाज ने पुलिस थाना भैरूंदा पहुँचकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दर्जी समाज अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वही ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि 5 दिनों मे आरोपियों को गिराफ्तार नही किया जाता है तो दर्जी समाज उग्र आंदोलन करेगा।


खबरें और भी हैं