1 अब दुकाने सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी,कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन 2 अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा,मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन 3 आई जी बी एस चौहान ने पुलिस केंटीन का किया उदघाटन,पुलिस विभाग के परिवार को सस्ते दामो में मिलेगी सामग्री 4 जिले में अब 28 एक्टिव केस ,मिले 3 नए संक्रमित,4 हुए स्वस्थ 5 कलेक्टर सौरभ सुमन ने गर्ल्स कॉलेज में चल रहे वेक्सीनेशन कार्य का किया औचक निरीक्षण 1 अनलॉक गाइडलाइन में संशोधन करते हुए जिला कलेक्टर ने नए आदेश जारी कर दिए है,जिसमे अब दुकाने खुलने की समय सीमा का निर्धारण किया गया है ,अब दुकाने प्रातः 9 बजे से खुल कर रात्रि 8 बजे बंद करना होगा।साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही दुकानों का संचालन करना होगा। 2 अभिभावक कल्याण संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, जिसमे बताया गया कि निजी विद्यालयों द्वारा यदि आनलाईन अध्यापन कराया जाता है तो आनलाईन का ही शिक्षण शुल्क लिया जावे, विगत सत्र में सीबीएसई विद्यालयों द्वारा टयूशन फीस को बढाकर जबरन वसूल किया गया, जिसे संशोधित किया जाये, इस सत्र में कुल फीस का 25 प्रतिशत शुल्क ही लिया जावें, एनसीईआरटी की पुस्तको से ही अध्यापन करवाया जाए,,, इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, हरीश बेले, कमलेश आसवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। 3 छिन्दवाड़ा पुलिस लाइन में आज पुलिस कैंटीन का उदघाटन आई जी बीएस चौहान द्वारा किया गया, जंहा आई जी बी एस चौहान ने कहा कि केंटीन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों और उनके परिवार को उचित दाम में खाद्य सामग्री मिल सकेगी, साथ ही निकट भविष्य में आम नागरिक को भी इस केंटीन का लाभ मिल सकेगा। 4 कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होता जा रहा है, आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 2 नए संक्रमित मिले है और 3 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है। साथ ही 28 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शासकीय गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा में चल रहे 18 साल से उपर लोगों के लिए चलाए जा रहे वैक्सिनेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य प्रो.कामना वर्मा, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह और नगर निगम छिंदवाड़ा के सहायक आयुक्त रोशन सिंह बाथम उपस्थित थे। 6 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक में यूरिया से भरे होने की सूचना प्राप्त हुई,जिसका पीछा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजोरी पांडू पिपरिया से किया गया है जंहा ग्राम अलीवाड़ा के संजू किराना स्टोर के सामने रोककर ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ट्रक में यूरिया भरे होने की बात बताई , ट्रक त्रिपाल से ढका हुआ था त्रिपाल खोलने पर यूरिया की बोरी ट्रक में भरी पाई गई ।चालक द्वारा यूरिया की 600 बोरी बताई गई ,चालक द्वारा बताया गया है कि यूरिया विकासखंड बाड़ी ग्राम आमोन जिला सीहोर से लाया गया है , यह यूरिया रमन मरावी बिजोरी पठार द्वारा अधिक दाम पर किसानों को बेचने के लिए लाया गया था लेकिन उपस्थित अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया प्रमोद उत्ती एवं प्रभारी कृषि विकास अधिकारी बीएल धुर्वे एवं अन्य विभाग कर्मचारी द्वारा पीछा कर के जब्त कर ग्राम अलीवाड़ी के लोगों के समक्ष पंचनामा बनाया। 7 जबलपुर रेंज आई जी बी. एस. चौहान मंगलवार शाम छिन्दवाड़ा पहुचे, आज आईजी बी एस चौहान द्वारा देहात थाना में वृक्षारोपण किया गया साथ ही देहात थाने के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया गया जंहा एसपी विवेक अग्रवाल एवं एडिशनल एसपी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 8 आईजी बीएस चौहान ने पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी,एवं जिले के थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर पुराने प्रकरणों का शीघ्र खात्मा करने निर्देशित किया। 9 नगर निगम में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें सफाई बिजली पानी व अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई, व समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, कमिश्नर हिमांशु सिंग द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को अपने अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों को मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं के अंतर्गत जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए. 10 कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वार्ड 4 की नेत्री उषा रावत के नेतृत्व में आज एमपीईबी कार्यालय में पहुंचकर बढ़े हुए बिलों को कम किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जंहा शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पप्पू यादव, अजय सिन्हा आदि उपस्थित थे.. 11 हम फाउंडेशन भारत, शहर के बेसहारो व दिव्यांगो के चेहरे मे मुस्कान के साथ आत्मनिर्भर भी बना रहा है, आज हम फाउंडेशन भारत के सदस्य रमेश साहू के जन्मदिवस के अवसर पर नया बैल बाजार निवासी 60 वर्षीय न्याज बी को ट्रायसिकल प्रदान की गई.. दिव्यांग न्याज बी हथेलियो के बल सरककर चलती है और लोगो से मांग कर अपना जीवन यापन करती है ट्रायसिकल पाकर दिव्यांग न्याज बी प्रसन्न हो गई और हम फाउंडेशन भारत के प्रांत सेवा प्रमुख शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर जिलाध्यक्ष हिमाचल ठाकुर, अंजना त्रिपाठी,जफर खान, सनी मालवी ,सोनू साहू,दिलीप मालवी, राहुल साहू का आभार व्यक्त किया। 12 जिला आपदा प्रबंधन समिति में तय हुए गाइड लाइन के अनुसार प्रशासन द्वारा शहर को अनलॉक किया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने शहर के सभी मुख्य बाजारों एवं मार्गो में सोशल डिस्टेंसिग बनाये जाने के लिए निर्देशो का प्रचार किया। अनलॉक के दौरान सील की गई दुकान की सील खोलकर दो हजार रुपये का जुर्माना किया। टीम द्वारा शासकीय राजमाता सिंधिया महाविद्यालय के वैक्सिनेशन सेंटर पहुँचकर टीम द्वारा सोशल डिस्टेंसिग के पालन कराए जाने के लिए गोले बनाये गए, इसके साथ ही शहर में बिना मास्क घूम रहे 18 लोगो पर 1800 रुपये का जुर्माना किया गया। 13 कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में लम्बे समय से बंद विद्यालयों में आज से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। सौंसर विकास खंड के दूरस्थ ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल में नवप्रवेशित छात्रों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित कर उनको प्रवेश देकर नवाचार का एक उदाहरण सामने आया हैं। प्रिंसिपल ममता वंजारी ने सरपंच बाबुराव सोमकुंवर की उपस्थिति में, नवप्रवेशित छात्रों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित कर उनका स्वागत कर एक नवाचार प्रस्तुत किया। 14 लांजी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी का जुन्नारदेव साहू समाज ने विरोध करते हुए मामले की उचित जांच के लिए ज्ञापन सौंपा एवं तत्काल रिहाई मांग की गई | जिसमे कहा गया ही किपूर्व विधायक द्वारा सोशल मीडिया और अखबारों में भ्रष्ट विभाग और अधिकारियों की पोल खोलने की बात कही थी, जिसको लेकर उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाकर गिरफ्तार किया था | गिरफ्तारी के दौरान पूर्व विधायक जान का खतरा है |यदि उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय तेली साहू प्रदेश अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ पंकज साहू , जिला उपाध्यक्ष मनेश साहू , नितेश साहू, पंकज साहू सहित और समाज के लोग उपस्थित थे... 15 जुन्नारदेव के बैंकों में लगातार कोविड-19 नियमों के पालन नहीं करने की शिकायत मिलने के पर जुन्नारदेव थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने पुलिस आरक्षक प्रीतम सिंह मुंशी को कोविड-19 नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए| बैंकों में हो रही भीड़ एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी को देखते हुए प्रीतम सिंह मुंशी द्वारा बैंकों में जाकर समझाइश दी गई , एवं कोविड-19 नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए।