क्षेत्रीय
09-Nov-2020

1 बालाघाट शहर के राजघाट चौक पर विगत वर्षाे से मजदूरो का जमावड़ा रहता था जहां से इंसानो की बोली लगाई जाती थी ताकि कोई भी अपने घरो का कार्य रने के लिए मुह बोली किमत पर ले जाया जाता था। लेकिन अब प्रशासन ने एैसा न करते हुृए मजदूरो को जमा होने के लिए जयहिंद टाकिज मैदान के समीप बने टीन शेड पर रहने का आदेश पारित तो कर दिया लेकिन आज जयहिंद टाकिज मैदान पर कोई मजदूर नही दिखाई दिया। बल्कि प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए राजघाट चौक पर ही दिखाई दिए। 2 वन विभाग द्वारा बांस के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये हर वर्ष योजना बनाई जा रही है। बास के उत्पादन से आदिवासी अंचल के ग्रामीण बैगाओं को रोजगार देने का काम भी किया जा रहा है। बांस के फर्नीचर टिकाऊ व हल्के होने के साथ आर्कषक दिखाई देते है। गौरतलब हो कि जिले के लांजी तहसील में बकरामुंडी बांसागार डिपो का बांस नेपानगर सहित छत्तीसगढ महाराष्ट्र राज्य में मशहूर हो गया हैं। बांस का उपयोग कागज बनाने में भी किया जाता है। जिससे अब वन विभाग बांस के उत्पादन को बढ़ावा देने लगा है। इसके चलते सात महानगरों में हर साल बांस का परिवहन किया जा रहा है और पांच वर्ष में 31,500 टन बांस बाहर भिजवाया जा चुका हैं। जिससे जंगलों में कटाई से लेकर ढुलाई तक मजदूरों को रोजगार मिलने से ग्रामीण आदिवासी अंचल के मजदूर बाहर मजदूरी के लिये पलायन नहीं कर रहे है जिले में 11 तहसीलों में 690 पंचायतों में 2121 गांव आते है। इसमें वन विभाग के उत्तर सामान्य में 7 रेंजए उत्तर उत्पादन में 7 रेंज दक्षिण सामान्य में 10 रेंजए दक्षिण उत्पादन में 7 रेंज कुल मिलाकर 31 रेंज है। इनमें से सभी रेंजों में बांस के उत्पादन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। बांस डिपो से नेपानगर पेपर मिलए छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुरए महाराष्ट्र के बल्लारशाह पेपर मिल राजबोंदरी नासिक चंद्रपुर नागपुर में बांस जा रहा हैं। 3 मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्द्ध घुम्मकड़ जनजाति कल्याण एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल ने सोमवार को बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे, पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य सहित ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। 4 बालाघाट भारती मजदूर संघ के बैनर तले नो नवंबर को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है जिससे आज नगर के वार्डों में कचरा लेने सफाई कर्मी नहीं पहुंचे और नगर की गलियों की भी सफाई नहीं होने से जगह जगह कचरे का ढेर दिखाई दिया नगर पालिका कर्मचारियों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहां है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी हड़ताल जारी रहेगी मंत्री पटेल ने आजीविका समूह द्वारा ईको फ्रेंडली गोबर के दिये की दुकान का किया शुभारंभ 5 राज्यमंत्राी मंत्री राम खेलावन पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा गोबर से बनाये गये दिये की दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट परिसर में यह दुकान दीपावली त्यौहार तक रहेगी। ईको फ्रेंडली गोबर के दिये आम जनों को विक्रय के लिए इस दुकान पर उपलब्ध रहेंगें। 6 बालाघाट जिले के 16 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 10 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 8 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2162 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2077 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 63 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 221 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक साथियों ने एक साथ भरी हुंकार  प्रधानमंत्री के नाम सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन खैरलांजी। नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशन में 8 नवंबर 2020 को पुरानी पेंशन बहाली संगठन खैरलांजी के तत्वावधान में ब्लॉक के सभी शिक्षक साथी एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन में शामिल हुए। जहां ब्लॉक के सभी शिक्षक साथियों ने पहुंचकर अपनी एकजुटता दिखाते हुए एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम नायब तहसीलदार सतीश चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक कर समझाया पुरानी पेंशन का महत्व ज्ञापन के पूर्व सभी शिक्षक गण कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में एकत्र हुए जहां एक बैठक लेकर साथियों को संगठन की गतिविधियों और उद्देश्यों से अवगत कराया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक साथियों से निवेदन और अपील की गई कि वह जितने ज्यादा एकजुट होंगे उतना अधिक दबाव सरकार पर बना पाएंगे इसके लिए सभी को एक साथ खड़े होकर संघ को सहयोग करते रहना है। हम सब की एकमात्र मांग एनपीएस आधारित पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने की है। ताकि हमारा बुढ़ापा ठीक से गुजर सके। इसके लिए हमें अब पूरी ताकत के साथ आगे आकर मोर्चा संभालने की आवश्यकता है। इस क्रम में पूरे देश में एकसाथ 8 नवंबर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  एनपीएस आधारित पेंशन योजना हर हाल में हो बन्द न्यू पेंशन स्किम को विसंगितयों का पिटारा बताते हुए सभी साथियों ने इसे शेयर बाजार पर आधारित बताया जो बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर होती है। जिसके अनुसार उन्हें खुद नही मालुम की रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन प्राप्त होंगी। इसलिए एनपीएस आधारित पेंशन योजना किसी भी हालत में मंजूर नही है जिसे बन्द किया जाना चाहिए। एक अनुमान के अनुसार 1 जनवरी 2004 से देश में पुरानी पेंशन योजना को बन्द कर देने से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लगभग 60 लाख अधिकारी.कर्मचारियों को इस योजना से वंचित कर दिया गया है। जो सरासर गलत और उनके अधिकारों का हनन है।  अभी तो यह अंगड़ाई है.पदाधिकारी गण मिडिया से चर्चा में पुरानी पेंशन बहाली संघ के अध्यक्ष अवधेश राहंगडाले व अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकराम जैतवार ने बताया कि अभी तो यह अंगड़ाई है। अगर सरकार सीघ्र ही उचित कदम नही उठाती है और उनके बुढ़ापे को सुरक्षित नही करती है तो आने वाले समय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में इससे भी बड़ा आंदोलन जिले और प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा। लेकिन हम लोग तब तक रुकने वाले नही है जब तक कि उनको उनका अधिकार पुरानी पेंशन योजना न मिल जाए जिसे हम लोग हर हाल में लेकर ही दम लेंगे। ताकि परिवार के बुढ़ापे का सहारा पेंशन उन्हें मिल सके जो हमारा अधिकार है।          यह रहे उपस्थित इस दौरान अवधेश राहंगडालेएलोकराम जैतवारएसंजय मेश्रामएश्रीमती विभूति सहारेएदिनेश नगपुरे बीआरसी व संरक्षकएभरत लिल्हारेएसेवकराम बिसेनएश्रीमती कंचलता लांजेवारएसीएल दमाहेएप्रकाश चित्रिवएदिलीप वड़करेएगजानंद तितरमारेएसहित अन्य पदाधिकारी व शिक्षक साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं