क्षेत्रीय
13-May-2021

1 विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के तामिया थाना अंतर्गत ग्राम साजकुही के मढालढाना में एक विवाह में लगभग 200 लोगो की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश देने पहुचे पुलिस दल को उल्टा ही विवाह में।शामिल ग्रामीणों ने खदेड़ डाला। कह र है कि उन्होंने तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, तहसीलदार मनोज चौरसिया पर ग्रामीणों ने हमला करके घायल भी किया और पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुचाया। इस घटना में थाना प्रभारी प्रभारी प्रीति मिश्रा , तहँसीलदार के ड्रायवर,एएसआई राजेन्द्र नागवंशी,सैनिक सुनील अहके को चोट आई है। थाना प्रभारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना केे बाद जुन्नारदेव एसडीओपी एसकेसिहंं, एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे सहित जिले से पुलिस बल, अपर कलेक्टर रानी बाटड़ पुलिस थाने पहुची |घटनास्थल पहुंचकर संबंधित लोगों से पूछताछ कर 15 आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पकड़ा | सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया | 2 निगम राजस्व अमले द्वारा शहर के मुख्य बाजार, मेन रोड, गोलगंज एवं गुलाबरा की दुकानों पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर चालानी कार्रवाई करने के साथ बिना मास्क वाले राहगीरों के भी चालान काटे गए। गुरुवार को इन कार्यवाहीयो में 27,600 रुपए का जुर्माना किया गया । जिसमें गोलगंज की दो दुकान, मेन रोड की एक दुकान सहित गुलाबरा की दुकान से 13,500 रु- एवं बिना मास्क घूमने वाले 141 लोगो पर 14100 रु- रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में मौके पर सी एस पी प्रीति नरवैया, ए एसआई रूपेश यादव, नगर निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी अमित सारवान, धर्मेन्द्र माहोरे शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, दुर्गेश रघुवंशी सहित पुलिसकर्मी कर्मचारी आदि शामिल रहे। 3 कलेक्‍टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज मोहखेड विकासखंड के 3 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्‍होंने भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मोहखेड आरोग्‍यम प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र उमरानाला और प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सांवरी का निरीक्षण किया तथा आवश्‍यक दिशा.निर्देश दिये। उंन्होने विकासखंड बिछुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ और निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ का भी निरीक्षण किया । 4 जिले के ब्लड बैंक के रक्त की कमी को ब्लड आर्मी टीम दूर करने का प्रयास कर रही है इसी क्रम में उंन्होने ब्लड ट्रांसपोर्टेशन कलेक्शन वैन के द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों में पहुचकर नई आबादी लाल पार्क निवासी सुनेजा एवं जुनेजा परिवार के युवाओं एवँ युवतियों को इस मुहिम शामिल होने की अपील की। जिससे दोनों परिवारों ने आगे आकर मानवता की एक मिसाल कायम की है।इन दोनों परिवारों के कुल 8 पारिवारिक सदस्यों सहित, 2 कर्मचारियों द्वारा कुल 10 यूनिट्स का रक्तदान किया गया है ! रक्तदाताओं में ब्लड आर्मी के सदस्य सागर सुनेजा के साथ याशिका , निशा ,प्रिया, सोनम सुनेजा अरोरा, पूनम जुनेजा , शिवानी जुनेजा , दिनेश ,पवन है ने अपना अमूल्य रक्तदान किया.. 5 जिले में पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना संदिग्धों की मौत हुई है जिनका अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकाल में कराया गया है, मई माह में अभी लगातार मौतों का सिलसिला बना हुआ है, जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल, ऑक्सीजन वेंटिलेटर दवाइयों सहित डॉक्टरों की लंबी चौड़ी फ़ौज होने के बाद भी मरीजों के जान के लाले पड़े हुए है। जिले को भी उस दिन का इंतजार है जब अस्पतालों से 100% मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे। अभी भी 30 से 40 की संख्या के बीच कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं करीब करीब इतने ही मरीजों की छुट्टी हर दिन हो रही है वर्तमान में जिला अस्पताल में करीब साढ़े3 सौ मरीजों का इलाज चल रहा है। 6 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने अपने विधान सभा छेत्र में लोगों को बड़ी राहत देते हुएविधायक निधि से दो सर्व सुविधा युक्त क्रूजर एंबुलेंस और दूसरी एंबुलेंस बस कलेक्टर को सौंपी। दोनों एंबुलेंस एयर कंडीशन है तथा दोनों ही एंबुलेंस में सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण है। इन एंबुलेंस का संचालन रोगी कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा और एंबुलेंस में समस्त मेडिकल स्टाफ जिसमें एक डॉक्टर एक वार्ड बॉय शामिल हैं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा। 7 मोहखेड विकासखंड की लावाघोघरी उचित मूल्य राशन दुकान में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही है.न सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे है.इस पर भारी भीड़ लगी है. सरकार द्वारा पंचायत़ मुख्यालय पर राशन वितरित किए जाने घोषणा किए जाने के बाद भी यहा पर दुकानदार पंचायत मुख्यालय पर जाकर हितग्राहियों को लावाघोघरी बुलाकर राशन वितरित कर रहा है.ऐसे इस दुकान के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायत़ मछेरा,और चुड़ाबोह के हितग्राहियों को 5 से आठ लंबी दूरी किलोमीटर पैदल चलकर राशन के सुबह से आते है। ----------------- 8 कोरोना कहर के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा को संकट की इस घड़ी से उबारने में जुटे हुए हैं. सौंसर विधायक विजय चौरे एंव पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके की सक्रियता के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहखेड में कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ के सहयोग से 15 नए बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर मोहखेड भेजे गए है। विधायक विजय चौरे ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मोहखेड को सक्षम बनाने का कार्य मेरे एवं क्षेत्र के सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है. 9 लॉक डाऊन में प्रशासन के आदेश का उल्लंघन एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। पांढुरना के गुजरी चौक के एक कपड़े शोरूम मालिक द्वारा बुधवार की रात्रि 9:30 बजे शादी की खरीदी करने वाले ग्राहकों को अपने नौकर के साथ दुकान के अंदर कपड़े पसंद करने भेज दिया एवं बाहर से ताला लगाकर पुलिस के वाहन पर ध्यान रखने लगा परंतु किसी व्यक्ति द्वारा थाना प्रभारी को सूचित करने के कारण चोरी-छिपे कपड़े की बिक्री का भंडाफोड़ हो गया तहसीलदार रत्नेश् ठवरे थाना प्रभारी गोपाल घासले एवं नगरपालिका कर्मचारियों ने दुकान का ताला खुलवा कर खरीदी कर रहे हैं ग्राहक को सहित मालिक को रंगे हाथों पकड़ लिया पांढुर्ना प्रशासन द्वारा दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई है। 10 कोरोना मरीजों हेतु अस्पताल बनाने के लिए नागपुर रोड स्थित अपने होटल वेलकम होटल हेटी सरोरा को देने का निश्चय समाजसेवी राहुल मालवीय और उनके पिता जे एल मालवीय व भाई रोहित मालवीय ने किया है। होटल 5000 वर्गफीट में बना है और सभी सुविधा युक्त है। राहुल ने बताया को कोविड राहत कार्य के लिये होटल को निशुल्क देने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया है। यदि मेरे होटल में मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिलते हुए स्वास्थ्य लाभ हुआ तो उनका यह जीवन सार्थक हो जाएगा। 11 छिंदवाड़ा जिले के हर्रई तहसील में रात को दो बाइक सवारों ने हंड्रेड डायल में बैठे तीन लोगों ने डंडा से हमला कर दिया। हमले में हंड्रेड डायल का ड्राइवर एवं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार हंड्रेड डायल एक इवेंट खत्म करके वापस हर्रई जा रही थी उसी दौरान लौटते व्यक्त 2 मोटरसाइकिल जिसमें 6 युवक सवार थे वह रोड पर गाड़ी लहरा कर अगल बगल हो रहे थे, हंड्रेड डायल के ड्राइवर ने सायरन बजाकर उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की तो उन सभी युवकों ने उन पर डंडे से वार कर दिया जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 12 प्री मानसून नालों की सफाई शुरू की जा चुकी है। शहर के करीब 25 से अधिक नालों की सफाई हो चुकी है परंतु कुछ नालों की सफाई में निगम के सफाई कर्मियों को अधिक दिक्कत हो रही है । क्योकि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था होने के बावजूद नाला कचरे से पटा हुआ था।आज प्रथम बिहार से शक्तिनगर तक एवं गंज मस्जिद के पास से पदम काम्प्लेक्स तक के नालो की सफाई कराई गई है। 13 अखिल भारतीय रजक महासंघ ने गुरुवार दोपहर को नगरनिगम कार्यलय पहुचकर 90 भाप मशीन निगम आयुक्त हिमांशु सिंह को सौपी। कोरोना संक्रमन काल में अपनी सेवा दे रहे कर्मचारियों को यह मशीन दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त को यह मशीन सौपी गई है।इस दौरान निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, सहायक आयुक्त आरएस बाथम, प्रमोद जोशी, सहित अखिल भारतीय रजक महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिनेस मालवी, जिला अध्यक्ष महादेव मालवी, यूथ सैल अध्यक्ष रवि मालवी, रितेश मालवी, संतोष बाथरी, आदि पहुंचे थे।


खबरें और भी हैं