1 ऑनलाईन मोबाईल खरीद फरोख्त मामले में आधा दर्जन दुकानदार गिरफ्तार, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल 2 वन विकास निगम के क्षेत्र से रेत माफिया निकाल रहे रेत, फॉरेस्ट अधिकारी मौन 3 और अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर एसपी को सौंपा ज्ञापन 1 वन विकास निगम लामता प्रोजेक्ट से रेत माफिया राजेश पाठक द्ावार वन विभाग की जमीन से अवैध तरीके से रेत निकालने का मामला सामने आया है... सूत्रों के अनुसार लामता के पादरीगंज सर्किल के 2 किलोमीटर फॉरेस्ट के एरिया से हजारों डंपर रेत खनन हो चुका है... और फॉरेस्ट के कर्मचारी मौन साधे हुए हैं ...सूत्रों से जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रभारी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड की मिली भगत से रेत निकाली जा रही है... और पादरीगंज सर्किल कप्पे नाला के पास कक्ष क्रमांक 934 रेत माफिया का रेत डंप के आसपास फॉरेस्ट के एरिया और फॉरेस्ट लाइन पर बने मुंडारा को पानी निकासी के लिए खोद कर नाली बना दिया गया है जिससे जंगल के किनारे लगे सागुन के पेड़ को मिट्टी कटाव से भारी नुकसान हो सकता है... 2 बालाघाट पुलिस ने ऑनलाईन के माध्यम से करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिग करने के मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बालाघाट का मास्टर माइंड हुकुमसिंह बिसेन और उसके जीजा मनोज राणा सहित अन्य राज्यों के 6 आरोपी शामिल थे। इस मामलें में पूछताछ के दौरान 6 मोबाईल दुकान संचालकों को भी गिर तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिसमें झारखंड के दो आरोपी सुशांत कुमार अग्रवाल और नितिन उर्फ विकास सिंह को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, और अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 3 अधिवक्ता संघ बैहर के अधिवक्ताओं ने धनंजय चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में आज कार्य से विरत रहकर मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को ज्ञापन सौंपा । इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष दिनेन्द्र सोनवाने ने बताया कि धनंजय चौधरी द्वारा अधिवक्ताओं के परिजनों के संबंध में अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई है जिससे सभी अधिवक्ताओं की भावना आहत हुई है। इस मामले की शिकायत बैहर थाना में की गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बैहर थाना टीआई द्वारा आरोपी को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे टीआई के खिलाफ स त कार्यवाही कर उसे तत्काल स्थानांतरित किया जाए। 4 मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुक्रम और बालाघाट जिले में कोविडसंक्रमण की दर में हो रही कमी को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने बालाघाट जिले में अनलाक के संबंध में नये निर्देश जारी किये है। यह निर्देश 30 जून तक प्रभावी रहेंगें। इसके अंतर्गत सम्पूर्ण बालाघाट जिले में हर रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा, जो सप्ताह में शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। साथ ही जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेगी, ऑनलाईन क्लासेस को अनुमति रहेगी। सभी धार्मिक पूजा स्थल खुल सकेगें लेकिन एक समय में 6 व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे । 5 बिरसा अंतर्गत आने वाला ग्राम मरारीटोला में जमीनी विवाद को लेकर कुछ महिलाएं आपस में भिड गई, जिसमें बीच बचाव करने आए उनके परिजनो और रिश्तेदारों को भी भद्दी गालियां दी गई जिसकी शिकायत महिलाओं ने बिरसा थाने में दर्ज कराई है 6 महाराष्ट और छत्तीसगढ सीमा पर बसा बालाघाट जिले की लांजी तहसील का कट्टीपार अति-दुर्गम गांव है, जो राजस्व ग्राम ह, लेकिन यहां आजादी के वर्षो बाद भी विकास की मजबूत कील नही ठोकी गई है। आदिकाल से बसे ग्राम कट्टीपार के ग्रामीण विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से आज भी जूझ रहे है। ग्रामीणो के दस्तावेंज अधूरे होने कारण उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ भी नही मिल पा रहा है आपको बता दे कि वर्ष 2014-15 में आरईएस विभाग द्वारा करोडो रूपयें खर्च कर कट्टीपार के लिये पहुंच मार्ग के रूप में ग्रेवल सडक का निर्माण करवाया गया था। लेकिन पिछले 7 सालो से घनें जंगल और पहाडी नुमा क्षेत्र में बना यह मार्ग बारिश के कारण लगातार अपना अस्तित्व खो रहा है। वर्तमान में परिवहन की दृष्टि से यह मार्ग पूर्णतरू खराब हो चुका है। सडक पर बडे बडे गढ्ढे बने गये है और पत्थर निकल आये है।