क्षेत्रीय
08-Jun-2021

रिपेकिंग कर बेचा जा रहा खाद्य तेल भाभी और उसके बच्चों पर लगाए भाई के हत्या के आरोप बीच सडक चल रही फोरव्हीलर मे लगी आग 1 आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस है। सन 2013 से लागू हुए खाद्या सुरक्षा कानून के प्रभावी होने से यह उम्मीद जगी थी कि खाद्य सुरक्षा की दिशा मे प्रभावी कदम उठाए जाएगे। इस कानून के लागू होने के बाद मप्र सहित अन्य राज्यो में भी खाद्य पदार्थो मे मिलावट के विरूद्ध कड़े प्रावधान लागू किए है। लेकिन अब तक कोई एैसा मामला प्रकाश मे नही आया कि किसी को मिलावट करने पर कड़ी सजा सुनाई गई हो। इन्ही विसंगतियों की आड़ में बालाघाट जिले में खाद्य तेलो को रिपेकिंग करने का खेल चल रहा है वही तेलो को रिफाईंड करने का भी कारोबार धडल्ले से चलाया जा रहा है। 2 भरवेली माईन में श्रमिक के पद पर पदस्थ लक्ष्मीप्रसाद पटले बैहर रोड संविधान चैक वार्ड 4 निवासी की 1 जून की हुई मौत के मामले में मृतक की बहन योगेश्वरी ने अपने भाई की पत्नि व पुत्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को इस मामले की शिकायत कर जांच किए जाने व दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 3 मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव के पास लालघाट मार्ग पर एक वाहन में अचानक आग लग जाने से आने जाने वाले राहगीरो मे हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मलाजखंड नगर पालिका को दी गई, जिस पर फायर बिगे्र्रड वाहन ने पहुचकर वाहन मे लगी आग को बुझाया। हालांकि, इस घटना मे किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना नही हुई। मार्ग पर एक वाहन में अचानक आग लग जाने से आने जाने वाले राहगीरो मे हडकंप मच गया। 4 चुटकियो में चीकू बुराडे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली लांजी पुलिस आखिर मासूम चीकू बुराडे के माता-पिता को संतुष्ठ क्यो नही कर पाई है.. यह एक बडा सवाल मामले को नया मोड देने बेताब है। क्या चीकू की हत्या में सिर्फ दो आरोपी ही शामिल थे जिन्हे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। क्या वास्तव में चीकू की हत्या फिरौती की साजिश थी या फिर कुछ और. आपको बता दे.. कि.. लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लांजी पुलिस ने मुख्यालय में एक किराये के बंद कमरे से एक बालक का शव बरामद किया था जिसकी शिनाख्त 7 फरवरी से लापता 13 वर्षीय चीकू पिता डुलेश बुराडे के रूप में हुई। जिसे निर्मम हत्या मानकर लांजी थाना पुलिस ने चुटकीयो में मामले का खुलासा किया और दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया। लेकिन पुलिस की इस तमाम कार्यवाही से मासुम चीकू के माता-पिता एवं अन्य परिजन संतुष्ठ नही है। 5 जिले में स्थित वन विकास निगम लामता परियोजना की कनकी में स्थित केन्द्रीय रोपणी में मजदूरी एवं डीजल खरीदी के नाम पर भारी अनियमितता बरती जाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हो रही है। गौरतलब है कि इस केन्द्रीय सागौन रोपणी में प्रति वर्ष खरीदी एवं मजदूरी के नाम पर लाखों रूपए का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कनकी डिपों मे स्थित सागौन रोपणी मे प्रतिवर्ष लाखो रूपए का रूट शूट खरीदा जाता है जिसमें रोपणी के पदस्थ अधिकारियो की मिली भगत से फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण किए जाने की जानकारी विभागीय सूत्रो से मिली है। 6 जिला बालाघाट इकाई फल एवं सब्जी विक्रेता संघ ने मध्यप्रदेश सरकार से बच्चों को निरूशुल्क शिक्षा प्रदान करने की मांग की है। इसके अलावा जिन बच्चों के द्वारा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा फीस दे दी गई थी.. वह भी वापस करने की मांग की गई है। इस संबंध में 7 जून को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में फल एवं सब्जी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें बच्चों को ड्रेस, खाना एवं पुस्तकें निरूशुल्क वितरण की जा रही है लेकिन बच्चों से परीक्षा फीस ली जाती है। परीक्षा फीस भी माफ किया जाना चाहिए और जिन बच्चों ने शुल्क जमा कर दिया है उन्हें शुल्क वापस किया जाए। संगठन के द्वारा इन सभी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया है। 7 जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टाकाबर्रा में आवेदक रामसिंह दमाहे की शिकायत पर पूरा अमला राजस्व और पुलिस प्रशासन पूरे दल-बल के साथ एक छोटे से अतिक्रमण को हटाने टाकाबर्रा ग्राम पहुंचे थे। जहां बडी शालीनता के साथ बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई। वहीं, बरसों से लम्बित लामटा बाजार भुमि से अतिक्रमण हटाने में पुरा प्रशासन चुपी साधे हुए हैं, जो 14 वर्षो से लम्बित पड़ा है। वही सूत्र बताते है,कि अब तक अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही ही हुई है। टाकाबर्रा निवासी आवेदक रामसिंह दमाहे ने अपने आवेदन में इस अतिक्रमण को हटाने के लिए यह कह कर निवेदन किया था,की इस जगह से खेत आने जाने का पुराना रास्ता है। 8 सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. राजेश पाठक पर गौहत्या के आरोप को लेकर पूर्व विधायक किशोर समरिते अब ब्राम्हण समाज के निशाने पर आ गये है। जहां गत दिनों ब्राम्हण महासभा के महासचिव अजय मिश्रा ने उन्हें मानसिक रोगी करार देते हुए बयान जारी किया था। वहीं 7 जून को सर्व ब्राम्हण समाज ने पूर्व विधायक किशोर समरिते के खिलाफ दर्ज कई अपराधिक मामले और अनर्गल, तथ्यहीन, अप्रमाणित और चरित्र हत्या जैसे आरोप लगाकर समाज के वातावरण को उद्देलित और खराब करने पर रासुका के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की है। र्व ब्राम्हण समाज ने साफ कर दिया है कि यदि प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो इसके खिलाफ सर्व ब्राम्हण समाज हर संवैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा।


खबरें और भी हैं