३२ घंटे बाद हुआ मृतक के शव का अंतिम संस्कार कटंगी-किनिया के सरपंच सचिव ने मिलकर बनायी घटिया सड़क नाली में सरिया की जगह लकड़ी का किया जा रहा उपयोग 2 मई से प्रांरभ होगा चैत्र नवरात्रा पर्व नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रंमाक 8 मरारी मोहल्ला में वृद्ध की मौत हो जाने के बाद दाह संस्कार के लिए रास्ता नहीं दिये जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके कारण मृतक के शव का अंतिम संस्कार नही हुआ बल्कि शुक्रवार को ३२ घंटे बाद प्रशासन के अधिकारियो की उपस्थिति में दीवार के ऊपर से शव निकालकर अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया गया। इस संबध में मृतक की पत्नि सकुन बाई आमुलकर ने बताया कि विगत 10 वर्षो से पड़ोसी भरतलाल अमोलीवार, रामलाल अमोलीवार, बारेलाल अमोलीवार से मकान एवं जमीन के लिए विवाद चल रहा है जिस पर पड़ोसी द्वारा मृतक के घर के आने जाने वाले रास्ते पर तीनों भाईयों द्वारा बाउड्रीवॉल बना दिया गया है जिसके कारण परिवार को घर से बाहर आने जाने वाले रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। सरकार द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रहने वाले बैगा आदिवासीयों के उत्थान के लिए करोड़ों रूपए खर्च कर रही है और उस क्षेत्र का विकास कराने के लिए लाखों रूपए खर्च कर रही है ताकि उन्हें सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ और सड़क, पानी, बिजली की सुविधा मिल सके लेकिन यहां पर सरकार के नुमाईनदों पर उन्हीं के नौकर शाह अफसर पानी फेर रहे है। जिसके कारण क्षेत्र में विकास के लिए सड़क तो बनाई गई है लेकिन संबंधित अधिकारीयों ने राशि में गोल-माल कर राशि को हजम कर लिए है। हम बात कर रहे है बैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत कटंगी और किनिया की जहां पर पंचायत द्वारा महज २ वर्ष पर पूर्व सीसी सड़क तो बनाई गई लेकिन इस सड़़क को देखकर ऐसा लग रहा है कि सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक सचिव की मिली भगत से शासन को चुना लगाया गया है क्योंकि यह सड़क १०० मी. की बनाई गई है और इसमें किसी प्रकार का पानी नहीं मिलने की वजह से यह सड़क टुटने लगी है। यहां तक की सीमेंट भी एक पाउडर का रूप लेकर इस सड़क की धज्जियां उडऩे लगी है। चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 2 अप्रैल दिन शनिवार से हो रहा है इस बार चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरु हो रही है और 11 अप्रैल को दिन सोमवार को इसका समापन होगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्र्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना करते हैं और मां दुर्गा का आह्वान करते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखा जाता है। नवरात्रा पर्व को देखते हुए मंदिर समितीयों द्वारा मंदिरों को रंग-रोगन किया गया साथ ही रंग बिरंगे विद्युत रोशनीयों से सजाया गया। शहर मु यालय से सटी ग्राम पंचायत कोसमी में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। गांव में शराब दुकान होने से युवा पीढ़ी नशे के रास्ते में जाने से महिलाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जिससे शुक्रवार को जनपद उपाध्यक्ष जुगल ब बूरे के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं ने शराब दुकान कोसमी में पहुंच शराब दुकान में धरना देकर शराब दुकान हटाए जाने की मांग की है। शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष २०२० व २१ में प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इस वर्ष विभाग द्वारा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न में ली जा रही है। परीक्षा सुबह ८ बजे से ११ बजे तक संचालित हुई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। तापमान का पारा चढते ही एक बार फिर जिले के पेयजल संकट गहराने लगा है और लोगो के बीच पानी के लिये संघर्ष भी बढने लगा है। ताजा मामला कटंगी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदी से सामने आया है जहां पेयजल के लिये लोगो के बीच त्राहीमाम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना संचालित है, मगर 1 हफ्ते से जल आपूर्ति के लिये लगे संसाधन में तकनीकि गड़बड़ी आ जाने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है, सिंधी समाज के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आयोलाल झूलेलाल (चैट्री चंड) जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से उत्साहपूर्वक २ मार्च को मनाया जावेगा। इस अवसर पर शुक्रवार को सिंधी समाज की महिलाओं ने सरेखा से बाईक रैली निकाली जो आयोलाल झूलेलाल के जयकारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए जिला अस्पताल पहुंचे। महिलाओं ने रक्तदान कर मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा हनुमान चौक में पहुंच कोरोना से मृत हुये लोगों को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धाजंली दी गई।