क्षेत्रीय
18-Mar-2021

सीहोर जिले के जावर थाने के अंतर्गत ग्राम मोगिया मोहल्ला में SDOP मोहन सारवान के नेतृत्व में पुलिस ने दी दबिश ।भारी मात्रा में कच्ची शराब सहित वाहन पुलिस ने किए जब्त। शराब बनाकर वाहनों से शराब का विक्रय किया जाता था पुलिस ने एक बार फिर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ शानदार कार्रवाई की। जावर टीआई मदन इवने की लगातार कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कम्प।3000 लीटर लाहन और 205 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त।


खबरें और भी हैं