क्षेत्रीय
18-Jan-2020

1 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वाले मैदान में जनपद पंचायत के साथ ही नगर निगम के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविर में एक हजार 72 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया और मेडिकल बोर्ड द्वारा 279 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही 207 दिव्यांगों को बस पास वितरित किये गये । जबकि 558 दिव्यांगों का सहायक उपकरण के लिये चिन्हांकन किया गया। शिविर में मप्र सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दीपक सक्सेनाए, मनीष पांडेए , सचिन वानखड़े व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढपाले, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसके गुप्ता, दिव्यांगजन और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे । बाइट -गजेंद्र सिंह नागर (सीईओ) 2 कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी समय में होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी एवं पन्ना प्रभारी सहित शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें आगामी समय के चुनाव की रूपरेखा तैयार करने हेतु एवं मध्यप्रदेश शासन की 1 साल के कार्यकाल को की योजनाओं को लेकर घर-घर पहुंचाने वा सदस्यता अभियान में गति लाने हेतु समीक्षा की गई बैठक में जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बक्शी जाकिर प्रवेश चंद्रभान देवरी सहित समस्त कांग्रेसी नेता उपस्थित थे 3 जिले भर के शिविरों में अनियमितताओं एवं दिव्यांगों को होने वाली असुविधाओं की खबर आती रही। लेकिन जब जिला मुख्यालय में ही दिव्यांगों को सुविधा की जगह असुविधा मिली तो और कहीं की बात क्या की जाए। शनिवार को एडिप योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत छिंदवाड़ा एवं निगम के लिए संयुक्त शिविर का आयेाजन किया गया। जिसके लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र भी बनाए जा रहे थे । एलिम्को की टीम द्वारा भी जांच कर प्रमाणपत्र बनाए जा रहे थे लेकिन इन दोनों ही काउंटरों में दिव्यांगों को कई कई घंटे तक कतारों में खड़ा होना पड़ रहा था जबकि काफी लोग बीच में ही अव्यवस्था फैला रहे थे। एक नाश्ते के काउंटर को छोड़ दे तो आधार के पंजीयन में भी दिव्यांग काफी परेशान हुए। 4 अखिल भारतीय फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आज सायकिल दिवस के आयोजन में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने स्वमं सायकिल चलाकर फिट इंडिया का संदेश दिया । इस सायकिल रैली में डी पी सी जी एल साहू ,शिक्षकों बच्चों एवम गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन किया गया है जिसमे जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया जुन्नारदेव में विधायक सुनिल उइके ने भी सायकिल चलाकर जन सामान्य को संदेश दिया 5 सौसर विधानसभा के ग्राम मालेगांव खदान में खुलेआम अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। । मालेगांव खदान पर दिनदहाड़े दो दो पोकलैंड मशीन उतारकर बीच नदी से रेत निकाली जा रही हैं। मालेगांव खदान शिवा कॉर्पोरेशन कम्पनी का है। यहां किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। 6 छिंदवाड़ा में क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग नें जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साल 2019 में उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया । इस दौरान एसपी मनोज राय ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। , पुरस्कार समारोह के पूर्व पुलिस कप्तान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2020 के लिए भी सभी राजपत्रित अधिकारियों , थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को पूर्व वर्ष से भी बेहतर कार्य करने के लिए हर क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही अपराधियों को पहले से चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये । 7 जागरूक गुलाबरा मंच द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वच्छता कप 2020 में शनिवार को तीन मैच आयोजित किए गए। पहला मैच राजस्थान रायल और स्टार कल्ब के बीच हुा जिसमें राजस्थान रायल ने जीत हासिल की। दूसरा मेच चांडाल 11 एवं बालाजी क्लब के बीच हुआ जिसमें बालाजी ने मेच जीत लिया। तीसरा और अंतिम मैच जनपद 11 एवं होम गार्ड 11 के बीच हुआ जिसमें होमगार्ड 11 ने विजय हासिल की। 8 मानव संसाधन मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मुख्य के रिज्लट शुक्रवार को घोषित हो गए । इस दौरान छिंदवाड़ा के उज्जवल ने 99.1 का स्कोर लाकर सफलता हासिल की है। उज्ज्वल की इस सफलता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। 9 शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात सिंगोली बाईपास के पास में हरियाणा से आ रहे ट्रकसिंगोली बाईपास के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । ट्रके के ड्रायवर और कंडेक्टर को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में 132 पेटी अंग्रेजी शराब के केटनर थे। जिस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 10 रविवार को सुबह11बजे से शाम 4 बजे तक कलेक्टोरेट के सामने ट्रांसफार्मर और लाइन शिफ्टिंग के काम के कारण क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कलेक्टोरेट परिसर बालाजी जी हॉस्पिटल, डॉक्टर भूत्रा, राज नगर कॉलोनी रू गुर्रिया रोड, शुक्ला ग्राउंड डीआईसीरू सिविल लाइन टीआई टी, शास्त्री पार्क , देवरे कॉलोनी ,जैन मंदिर ,डॉक्टर जे एम श्रीवास्तव क्लीनिक पंचसील एवम् श्रीराम कॉलोनी, गेडाम बाड़ी, वर्धमान रेजिडेंसी, पंचमनी टॉवर क्षेत्र, में विधुत आपूर्ति प्रभावित रहेगी ।


खबरें और भी हैं