1. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण में कोसमी-बगदरा-हीरापुर तक 08 किलोमीटर लंबाई की सड़क का उन्नयन कार्य 3 करोड़ 50 लाख 84 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर एक करोड़ 13 लाख 58 हजार रुपये की लागत से एक उच्च स्तरीय पुल का भी निर्माण किया जायेगा। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को ग्राम अमेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में इन दोनों कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने की। 2. बालाघाट जिला अस्पताल में इन दिनों रैबीज का इंजेक्शन नहीं होने से कुत्ते के काटने पर उपचार के लिये अस्पताल आने वाले मरीज परेशान हो रहे है। शासन-प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को मिले इस मंशा से करोड़ों रूपये खर्च करती है। लेकिन वास्तविकता में जमीनी स्तर पर गरीब मरीजों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। एक एैसा ही मामला ग्राम गोंगलई निवासी देवराम ठाकरे की 21 वर्षीय पुत्री स्मिता ठाकरे का आया है जिसे 9 नवम्बर की सुबह करीब 10 बजे साइकिल से वापस घर लौटते समय एक कुत्ते ने पैर में काट दिया। जिससे जब वह अपने पिता देवराम के साथ जिला अस्पताल उपचार कराने पहुंची तो अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन नहीं होना बताया गया। 3. भारती मजदूर संघ के बैनर तले नो नवंबर को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को भी हड़ताल पर अड़े रहे। जबकि इस मामले में जिला कलेक्टर दीपक आर्य की उपस्थिति मे बैठक आहुत की गई थी लेकिन कर्मचारियो की मांगो को नही माना। जिसके कारण नगर पालिका कर्मचारियों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहां है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी हड़ताल जारी रहेगी। 4. शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय मे गत दिनों हुए छात्रो की प्रवेश प्रक्रिया से वर्तमान समय में बहुत से छात्र छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रहने के कारण मंगलवार को महाविद्यालय के छात्राओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौपा। इस संबध में बताया गया कि कोरोना लाकडाउन के दौरान शिक्षा संचानालय आयुक्त के निर्देश पर गत माह महाविद्यालय में हुए प्रवेश प्रक्रिया के दौरान वर्तमान समय में बहुत से छात्र छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रह गए। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता हुआ नजर आ रहा है । 5. नगर मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 1 बूढ़ी जोड़ा महुआ समीप निवासी एक 70 वर्षीय वृद्धा की लाश 10 नवम्बर की सुबह करीब 10 बजे ढीमरटोला घाट वैनगंगा नदी में देखी गई। जिसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतिका कुंतनबाई पति श्यामलाल बिसेन के शव को बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मर्ग कायम किया है। 6. मध्य प्रदेश में 28 सीटों हये उपचुनाव में आ रहे नतीजों से भाजपा जिला कार्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पटाखे जलाकर जश्न मनाया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जोश से लबरेज दिखाई दिये। ऐसा ही माहौल विकासखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दिया, जहां पर समर्थकों ने खुशीयां मनाई और भारत माता की जय और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद को जयघोष करते हुए जीत का जश्न मनायाा। इस दौरान भाजना के बढ़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुभाष भगत और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्व सिंधिया के नेतृत्व में मिली इस जीत पर शीर्ष का आभार जताया। 7 बालाघाट जिले के 26 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 28 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 9 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2188 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2105 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 61 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 221 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।