1 आज से प्रशासन द्वारा छिन्दवाड़ा अनलॉक किया गया है,प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी विवेक आग्रेवाल ने शहर का निरीक्षण किया , साथ ही लोगों को मास्क पहने की हिदायत दी , और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली दुकानों को सील किया गया। 2 कोरोना महामारी ने जहाँ जवान जवान लोगों को अपनी ज़द में ले लिया है, तो वहीं छिंदवाड़ा की एक 84 साल की बुज़ुर्ग महिला उर्मिला शर्मा ने अपनी हिम्मत से और कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए कोरोना को मात देकर कोरोना के खिलाफ जंग जीती है... 21 दिन के उपचार और आराम के बाद यह बुज़ुर्ग महिला घर मे ही स्वस्थ हुई, यहाँ तक कि, ऑक्सीजन लेवल गिरने पर ऑक्सीजन सिलेंडर से इन्हें ऑक्सीजन भी दी गई । स्वस्थ होने के बाद यह बुज़ुर्ग महिला सबको कोविड गाइडलाईन के पालन करने की सलाह दे रही हैं । बुज़ुर्ग महिला उर्मिला शर्मा का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए शासन की गाइडलाईन का सभी को पालन करना चाहिए ।बीमारी के दौरान बुज़ुर्ग महिला उर्मिला शर्मा की इनके पोते अमोघ पुंज ने पूरे 21 दिन इनकी देखभाल की और अभी भी अमोघ इनका पूरा ख्याल रख रहे है । 3 कोरोना संक्रमण अभी शहर से खत्म नही हुआ है, रोज़ ही संक्रमितों और उनसे मारने वालो के आकड़ो में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है, हालांकि, अभी लॉक डाउन में छूट प्रदान की है लेकिन अब ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 6 नए संक्रमित मिले है और साथ ही 18 मरीज़ उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हुए है। इसके बाद मात्र 76 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की बाजी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 4 जिले के सांसद नकुलनाथ ने शहर के अनलॉक होने पर जिले की नागरिकों से अपील की है कि खतरा अभी टला नही है ,सभी सतर्कता बरते एवं आवश्यक रूप से सभी वेक्सीनेशन करवाए। 5 कोरोना कर्फ़्यू के कारण बीते 2 माह से बाजार बंद था, जिससे व्यापारियों की भी आर्थिक स्तिथि डगमगा गई है, लॉक डाउन खुलने की खबर के साथ ऑड इवन प्रणाली से मार्केट खुलने से व्यपारियो में हर तरफ रोष व्याप्त है, जिसका विरोध भी व्यपारी कर रहे है , आज लॉक डाउन खुलने के साथ ही गल्ला मार्केट के व्यापारियो ने ऑड इवन प्रणाली का विरोध किया और सेगमेंट के हिसाब से बाजार खुले इसकी मांग की। 6 वार्ड नंबर 17 गांधी गंज के मस्ज़िद के सामने वाला नाला सफाई एवं रख रखाव के अभाव में दुकानदारों के लिये बहुत बड़ा संकट बन गया है ,व्यापारियो ने बताया कि यंहा पर संचालित हरीश बेले की चूना की दुकान ,राहुल अग्रवाल किराना जनरल ,शिव शंभू किराना जनरल ,श्रीकांत जनरल स्टोर, लालू राठी गुड़ दुकान, अजय वस्त्र भंडार, कमल लांबा गैरेज, कश्मीर गैरेज पर पिछले 3 वर्षो से बारिश के समय घरों और दुकानों में पानी भर जाता है.. जिससे उन्हें लाखो की क्षति होती है,..इस बार बारिश के पूर्व वही स्तिथि उत्पन्न हो गई है,..व्यापारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का नगर निगम निराकरण करे.. अथवा उन्हें ही अनुमति प्रदान कर दे तो व्यापारी द्वारा ही सफाई और निर्माण कार्य करवा लिया जायेगा।..साथ ही व्यपारियो ने बताया कि गत वर्ष भी ये मुद्दा ईएमएसटीवी ने उठाया था जिससे समस्या का निराकरण हो गया था। 7 आज कोरोना कर्फ्यू खुलते ही इतवारी से छिंदवाड़ा आने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी प्रारंभ हो चुका है.. जिसमे आज कुल 7 यात्रियों ने यात्रा की है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू खुलने से पहले ही इस ट्रेन के परिचालन का विरोध सोशल मीडिया में चल रहा है। लोग आशंकित है कि इस ट्रेन के परिचालन से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा पैदा हो सकता है। इसी को लेकर लोग सोशल मीडिया में अपना विरोध दर्ज करवा रहे है। 8 जुन्नारदेव शहर में एसडीएम एमआर धुर्वे, एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार रेखा देशमुख समस्त पुलिस बल ने सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना की नई गाइड का पालन करने के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपील की | वहीं नगर पालिका एवं पुलिस वाहन द्वारा सूचना वितरक यंत्र से विभिन्न प्रतिष्ठानो के निर्धारित समय सारणी अनुसार दुकान खोलने की समझाइश दी गई... कोविड 19 नियमो के उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही करनी की हिदायत भी दी। नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव भी इस नई गाइड लाइन के पालन करवाने के लिए ऑटो से मुनादी भी करवा रही है। दुकान खोलने के दिन इस प्रकार है, मंगलवार गुरुवार शनिवार कपड़ा जूते बर्तन स्टेशनरी, सोमवार बुधवार शुक्रवार किराना जनरल स्टोर हार्डवेयर घड़ी चश्मा मोबाइल कंप्यूटर इलेक्ट्रिकल्स इलेक्ट्रॉनिक कूलर पंखे सभी रिपेयरिंग की दुकान खुलेगी 9 परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले सफाई कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं मिला है, इसी को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर सफाई कर्मियों ने ज्ञापन सौंप कर वेतन देने की मांग की .. साथ ही बताया कि इससे पहले भी ज्ञापन दिया गया पर अभी तक कोई निराकरण नही हुआ। 10 जिला महिला कांग्रेस द्वारा आज शक्तिनगर गुलाबरा में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ द्वारा प्रदान की राशन किट बांटी गई, घर घर जाकर महिला कांग्रेस द्वारा ज़रूरतमंदों असहाय लोगों को राशन किट प्रदान की गई, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री पूरे लॉकडाउन में दवाई राशन ऑक्सीजन सहित समस्त वस्तुओं से सहयोग करते रहें इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू यादव व कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रभान देवरे उपस्थित थे 11 लॉक डाउन खोलने के पहले ही दिन पांढुर्ना नगर में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई नगर के दुकानदारों द्वारा नगर पालिका द्वारा कलेक्टर के निर्देश के बाद बाजार को ओड इवन प्रणाली से खोलने के निर्देश को लेकर विरोध दर्ज किया, व्यापारी समूह में एकत्रित होकर एसडीएम एसडीएम मेघा शर्मा को यह फार्मूला वापस लेने की मांग थी व्यापारियों की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल एवं सुनील बुधराजा व्यापारियों का पक्ष रख रहे थे जिसके बाद एसडीएम द्वारा सभागृहा में व्यापारी पक्ष रखने वाले लोगों के साथ बैठक की परंतु जिला।मुख्यालय से चर्चा उपरांत ओड इवन प्रणाली से ही बाजार खोलने हेतु निर्देशित किया गया।जिसके बाद व्यपारियो मायूस होकर वापस लौट गए। 12 विकास खंड चौरई मे ब्लॉक समन्वयक ललिता धुर्वे एवं जिला समन्वयक श्री पवन सहगल के कुशल मार्गदर्शन में मध्य्प्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम प्रस्फुटन समिति, एवम में हु कोरोना वालिंटियर अन्तर्गत पंजीकृत कोरोना वालिंटियरों के द्वारा ग्राम झिरिया, केरिया मे लोगों को घर घर जा कर कोरोना महामारी से सावधान एवं सतर्क रहने हेतु समझाया जा रहा है।साथ ही वेक्सिनिसन के प्रति फैली भ्रांतियों को भी दूर करने हेतु प्रयाश किए जा रहे हैं जिससे ज़्यादा से ज्यादा लोगों को टिकाकरण का लाभ मिल सके इस हेतु दीवार लेखन,का भी कार्य वालिंटियरों के माध्यम से किया जा रहा है, इस कार्य मे छत्रपती सोनी के साथ एकल प्रमुख काशीराम वर्मा,वैभव पाटिल, कमलेश वर्मा,चमन सोनी ने सहयोग किया।' 13 जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया। कोरोना काल की विषम परिस्थितियां होने के उपरांत भी हम जिले से मरीजों के प्राण बचाने में निरंतर निःशुल्क व निःस्वार्थ भाव से रक्तदान सेवा प्रदान कर रहे हैं। आज जिले में 2 गम्भीर मरीजो को 3 यूनिट रक्तदान करवाया गया। जिसमें जिला छिंदवाड़ा पुलीस कर्मी जागते रहो ग्रुप सक्रिय रक्तदाता रंजीत सिंह राजपूत इनका आज जन्मदिवस भी है एवं साथ ही लोकेश रघुवंशी परासिया निवासी आज छिंदवाड़ा प्राइवेट ब्लड बैंक में अपना रक्तदान कर परासिया कैंसर पीड़िता मरीज के प्राण बचाने में सहायता किया है। इसके साथ ही आज मयंक जैन ने जमतरा निवासी गर्भवती महिला जिसकी डिलीवरी होना था उसको जिला अस्पताल में रक्तदान कर जच्चा एवं बच्चा के प्राण बचाए। 14 जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर किशोर गाडवेल के निर्देसानुसार डॉ रश्मि नेमा के मार्गदर्शन में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मालनवाडा के योग प्रशिक्षक डॉ पवन नेमा द्वारा निशुल्क ऑनलाइन योगा क्लास भी संचालित की जा रही है, जिसे मालनवाडा एवं जिला छिंदवाड़ा के संक्रमित रोगियों के श्वसन संस्थान को स्वस्थ रखने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व मस्तिष्क को प्रसन्न एवं सकारात्मक बनाने हेतु योगाभ्यास प्राणायाम कराया जा रहा है उपरोक्त कार्य की प्रशंसा शासकीय स्तर पर शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से की गई एवं डॉ रश्मि नेमा को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान डॉ रश्मि नेमा जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर किशोर गाड़वेल के हंसते प्राप्त हुआ | । 15 जुन्नारदेव शहर में एसडीएम एमआर धुर्वे एसडीओपी एसके सिंह तहसीलदार रेखा देशमुख समस्त पुलिस बल ने सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना 19 की नई गाइड का पालन करने हेतु व्यापारियों से सहयोग की अपील की | वहीं नगर पालिका एवं पुलिस वाहन द्वारा सूचना वितरक यंत्र से विभिन्न प्रतिष्ठानो के निर्धारित समय सारणी अनुसार दुकान खोलने की समझाइश दी गई कोविड 19 नियमो के उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही करनी की हिदायत भी दी।दुकान खोलने के दिन इस प्रकार है मंगलवार गुरुवार शनिवार कपड़ा जूते बर्तन स्टेशनरी, सोमवार बुधवार शुक्रवार किराना जनरल स्टोर हार्डवेयर घड़ी चश्मा मोबाइल कंप्यूटर इलेक्ट्रिकल्स इलेक्ट्रॉनिक कूलर पंखे सभी रिपेयरिंग की दुकान खुलेगी 16 कामगार कांग्रेस के नेतृत्व में रोडवेज कर्मियों ने अक्टूबर 2020 का समझौता लागू कराने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।असंगठित कामगार कांग्रेस के नेतृत्व में रोडवेज कर्मियों की यूनियन ने कलेक्टर को ग्यापन देकर अक्टूबर 2020 का समझौता लागू कराने और रोडवेज कर्मियों को कोरोना महामारी में आपदा राहत कोष आर्थिक सहायता एवं 6 महीने तक मुफ्त राशन दिए जाने की मांग की । कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, यूनियन के अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, यशपाल सराठे सहित दो दर्जन कंडेक्टर ड्राईवर उपस्थित रहे। 17 जुन्नारदेव अनलॉक के प्रथम दिन मार्केट में देखी गई चहल पहल एवं रौनक| बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने कपड़ा किराना सहित अन्य सामानों की खरीदी की | नगर में एसडीएम द्वारा अल्टरनेट दिनों में दुकान खोलने के आदेश दिए हैं |इसका पालन कराने स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर पालिका राजस्व विभाग मुस्तैदी से बाजार में गस्त करता रहा | 18 दमुआ के बैंक ऑफ इंडिया में कल से ही सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को राशि का आहरण ना हो सका, जिसके कारण कुकर पानी,आलमोद, सांगाखेड़ा दूरदराज से आए हुए ग्रामीणों को दमुआ में ही रात गुजारने पर मजबूर होना पड़ा, आज भी भारी संख्या में ग्रामीण राशि आहरण करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया आए हुए हैं, जिसके कारण भीड़-भाड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो सका, 19 विगत एक माह से नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर द्वारा वितरित किये जाने वाले जन सहायता भोग का समापन सोमवार रात्रि 8 बजे अध्यक्ष संतोष सोनी व सचिव राजू चरणागर के द्वारा महाआरती करने के पश्चात किया गया। इस अभियान में कुल तीन लाख पचपन हजार पैकेट का वितरण, सेनेटाइजेशन, दवाई वितरण, सभी जरूरत मंद व्यक्तियों की मदद ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में किया गया।