क्षेत्रीय
18-Feb-2020

1 पातालेश्वर प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा शिवरात्रि के भव्य मेले के आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां शुरू की गई है । जिसको लेकर नगरनिगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने मंगलवार को पातालेश्वर धाम ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि में यहा मेला लगता है और जिले भर से लाखो शिव भक्त दर्शन करने के लिए यहां पहुचते है। इस बार विशेष रूप से प्रदेश के मुखिया कमलनाथ एव जिले के सांसद नकुलनाथ भी शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के दर्शन के लिए पातालेश्वर धाम पहुचने वाले है। 2 प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के तारतम्य में आज संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 106 आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आर्थिक सहायता देने, आबादी भूमि का पट्टा, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, अवैध कब्जा हटाने, अनुकंपा नियुक्ति आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये। 3 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज राज्य सलाहकार परिषद की बैठक राज्य सलाहकार समिति के मध्य प्रदेश के सदस्य विश्वनाथ ओकते द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में ली गई जिसमें जिलेवार के किसान एवं कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों को खरीदी बिक्री संबंधी किसानों की समस्या को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी बैठक में विश्वनाथ ओके सहित पांडुरना विधायक निलेश सुजीत चौधरी चौधरी विधायक अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित 4 नगर निगम में जनसुनवाई का दौर शुरू होने के बाद इस मंगलवार को पहली बार ऐसा हुआ है जब अधिकारियों की जगह कार्यालय अधीक्षक ने लोगों की समस्याएं सुनी अच्छी बात यह रही कि कुर्सी का सम्मान करते हुए कार्यालय अधीक्षक मोहन नागदेव ने अलग चेयर पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण कराया । 5 कृँिष उपज मंडी कुसमेली में मक्का पांच सौ रुपए अधिक टूटने के बाद 16 सौ से 17 सौ रुपए तक नीलामी में बिक रहा है, लेकिन पिछले सोमवार कुछ किसानों का मक्का 9 सौ रुपए से लेकर 12 सौ रुपए तक बिकने से हंगामा मच गया। मंगलवार को किसान हम्माल मित्रमंडल के संयोजक राजकुमार शर्मा की अगुआई में किसान एवं हम्मालों ने मंडी पहुंचकर समर्थन मूल्य में खरीदी करने की मांग की। सचिव अशोक कुमार डेहरिया की अनुपस्थिति में मंडी निरीक्षक राजेश उईके ने ज्ञापन लिया। 6 ग्राम पंचायत हाड़ाई के सचिव धनीराम मर्सकोले के साथ जनपद सदस्य अन्नेसरी धुर्वे द्वारा की गई मारपीट के संबंध में मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन ब्लाक शाखा हर्रई ने तहसीलदार हर्रई को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि हर्रई जनपद पंचायत क्षेत्र हाड़ाई के जनपद सदस्य अन्नेसरी धुर्वे के द्वारा बीते दिन ग्राम पंचायत हाड़ाई के सचिव धनीराम मर्सकोले के साथ ग्राम पंचायत के कमरे में बंद करके लात घुसो से पिटाई का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सचिव धनीराम मर्सकोले हर्रई पुलिस थाना में जाकर जनपद सदस्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई । 7 केंद्र सरकार के विरोध में आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी आदिवासी विकास परिषद द्वारा छिंदवाड़ा के अंबेडकर तिराहे पर धरना दिया गया केंद्र सरकार की नीति को लेकर आदिवासियों को आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार अपनी नीति बदलने आदिवासियों के न्याय की मांग को लेकर धरना दिया गया बालाराम परते,अध्यक्ष, म प्र आदिवासी विकास परिषद 8 जिला खनिज विभाग ने माफियादलन कार्रवाई के अंतर्गत मंगलवार को छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र समेत ग्राम लोधीखेड़ा, मालेगांव, रामकोना, सौसर में निरीक्षण करते हुए दो वाहनों को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। बताया गया है कि खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर के नेत्त्व में खनिज अमले की टीम ने लोधीखेड़ा रोड के पास ग्राम रेमंड में आकस्मिक जांच करते हुए एक डंपर एवं एक ट्रेक्टर को पकड़ा। रायल्टी से जुड़े दस्तावेज नहीं मिलने पर दोनों वाहनों को जब्त कर रेमंड चौकी में पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि नए रेत अधिनियम एवं मप्र गौण खनिज अधिनियम के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी। 9 नगर निगम द्वारा बाजार बैठकी का नया ठेका दे दिया गया है। नई बाजार बैठकी के लिए चार ठेकेदारों ने बोली लगाई जिसमें दानिश की सबसे अधिक बोली रही। निगम द्वारा बाजार बैठकी का ्रप्राइज 87 लाख 71 हजार रखा गया था जो 12 लाख से अधिक में टूटा। बता दें कि इस बार ९९लाख ५१ हजार में बाजार बैठकी की वसूली दानिश क ी झोली में गई। दानिश की कंपनी के लोगों में काफी उत्साह का संचार था। बाजार बैठकी एक अपै्रल से नए ठेकेदार के हवाले नियमानुसार एवं कई शर्तों के अंतर्गत कर दी जाएगी


खबरें और भी हैं