क्षेत्रीय
11-Apr-2021

जिले में आज लॉक डाउन के तीसरे दिन सड़को थोड़ी आवाजाही देखी गई, सड़को पर लोगो को आवागमन करते दिखाया गया जबकि मार्केट टोटल बंद ही रहा। हालांकि लॉक डाउन में कुछ आवश्यक कार्य मे छूट प्रदान की गई है।जिसमे कुछ फल विक्रेता सड़क पर दुकान लगाए दिखाई पड़ रहे है। कोरोना महामारी की विभीषिका का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है नगर के सभी मेडिकल स्टोर्स और डॉक्टरों के प्राइवेट क्लीनिक में भारी भीड़ दिखाई दे रही है।हालांकि अभी वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है।किसी भी समय दवा लेने जाते है तो भी आपको सभी मेडिकल स्टोर्स पर आप को भीड़ का सामना करना पड़ेगा और ये स्तिथि नगर के सभी मेडिकल स्टोर्स और प्रिवेट क्लीनिकों में दिखाई दे रही है। पिछले 3 दिनों से लगे लॉक डाउन में हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वालो को न ग्राहक मिल पा रहे है ना ही सब्जियो के उचित दाम ,जिससे की उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है यही हाल थोक व्यापारियो का भी है,बताया जा रहा है कि शनिवार को कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली थी,किसान भी अपनी सब्जी बेचने पहुचे थे परंतु कुछ पुलिस कर्मियों ने वंहा आ कर मंडी बंद करवा दी,इस पर व्यापारियों और किसानों का कहना है कि उन्हें पहले जानकारी दे दी जाती तो वो दुकान ही नही खोलते और किसानों की सब्जी खराब नही होती नगर के दिवांची पूरा क्षेत्र में निवासी 95 वर्षीय शांताबाई साहू की मृत्यु शनिवार अलसुबह हो गई,जिसके लिये नगर निगम में शव वाहन के लिये संपर्क किया गया परन्तु घंटो इंतज़ार के बाद भी उन्हें वाहन नही मिल पाया जिसके पश्चात प्राइवेट वाहन कर उन्हें मोक्षधाम तक ले क्या गया जंहा उनका अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार दोपहर मौसम का मिजाज में जो परिवर्तन हुआ उसके बाद आज रविवार को भी पारा लगातार गिरता रहा,मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान में जिले में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था,जिसका असर आज भी देखने मिला जंहा शहर में देर शाम तेज़ हवाओ के साथ हल्की बूंदाबांदी रही साथ ही ग्रामीण अंचलों जुन्नारदेव में गरज चमक के साथ बारिश भी हुई। जिले के सौसर वन परीक्षेत्र के मूंगापार गांव में आज रविवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में तेंदुए का शव मिला है।जिससे वन विभाग के आला अधिकारी सकते में है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे है,सीसीएफ के के भारद्वाज के अनुसार तेंदुए का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया।जिसके बाद तेंदुए का बिसरा जांच हेतु भेजा जा रहा है। कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नही ले रहा है और लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है ,आज रविवार का दिन भी राहत देने वाला नही दिखाई पड़ा आज भी कोरोना से 96 नए संक्रमित मरीज़ मिले जिसके बाद 712 सक्रिय कोरोना संक्रमित अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं,सूत्रों की माने तो आज भी कोरोनॉ गाइडलाइन के अंतर्गत लगभग 32 लोगो का अंतिम संस्कार किया गया। वही 69 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। जंहा एक ओर कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है वही अमरवाड़ा की अधिकांश दवाइयों की दुकाने बंद है,जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अमरवाड़ा में सरकारी हॉस्पिटल के सामने से लेकर छिंदवाड़ा बस स्टैंड एवं चौरई बस स्टैंड तक अधिकांश दवाई की दुकान बंद है जिससे आम जनता को और मरीजों को गोली दवाई लेने में बहुत परेशानी हो रही है कई दुकानें के सामने एक से दो घंटे बैठने के बाद दवाई गोली मिल रही.है जबकि शासन प्रशासन में दवाई गोली के मेडिकल स्टोर खोलने की छूट दी गई है,अब देखते है कि स्थानीय प्रशासन इन मेडिकल स्टोर को खुलवाने क्या कवायद करता है। नपद पंचायत तामिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत धूसावानी से लगभग एक किलोमीटर दूर राजढाना सडक मार्ग पर भीषण सडक दूर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है । यह दुर्घटना बिलडिंग मटेरियल से लदे वाहन और बाइक में भीषण टक्कर हो गई जिसमे दोपहिया वाहन चालक ग्राम गुद्दम निवासी रामदास कमरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया जुन्नारदेव टीकाकरण केंद्र शासकीय नंदलाल सूद के स्वास्थ्य कार्यकर्ता  अनिल भोडेकर ने बताया कि कोविड 19 का टीका पूर्णत: सुरक्षित एवं असरकारी है। विकास खंड में 12500 से अधिक टीके  सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आर आर सिंह एवं टीकाकरण प्रभारी एसपी ढंडोरे ने कहा कि टीकाकरण के बाद मास्क ,सैनिटाइजर का इस्तेमाल  और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें | जुन्नारदेव विकासखंड में 15  केंद्रों में टीकाकरण का कार्य जारी है वर्तमान में 4000 वैक्सीन प्राप्त हुए है। जुन्नारदेव के डब्लूसीएल वेलफेयर अस्पताल में जहॉ पूर्व में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था | उसे विधायक सुनील उईके के प्रयासों से तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा नकुलनाथ के सहयोग से कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर चालू होगा | जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई लाइन, मोनीटर, ग्लूकोमीटर, नेब्युलाइजर आदि सभी आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है, जहां पर कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी | इस अवसर पर एसडीएम मधुवतं राव धुर्वे ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरआर सिंह, एसडीओ पुलिस एस.के सिंह ,वेलफेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं