एमपी में नकली फैवीमैक्स टैबलेट की खेप मिली 1 मध्यप्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद अब कोरोना में दी जाने वाली नकली फेवीमैक्स टैबलेट की ओडिशा में मिली है, इस दवा के 40 हजार पत्ते ग्वालियर में सप्लाई किए गए है, इसके बाद ड्रग विभाग हरकत में आ गया है, एक मेडिकल स्टोर से 250 पत्ते मिल गए है, 320 टैबलेट भोपाल जांच के लिए भेजे गए है, अब रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा. इधर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में जबलपुर से एसआईटी की टीम मोरबी गुजरात में है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी द्वारा कोरोना के इलाज में कारगर साबित होने वाली टैबलेट फेवीमैक्स को देश भर में सप्लाई किया 2 साईं नगर रामपुर में नाली विवाद में सोमवार की देर रात 28 साल के युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। 3 की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने घर में घुस कर वारदात को अंजाम दिया। बीच-बचाव करने पहुंची युवक की पत्नी को भी घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी थोड़ी दूरी पर रहने वाले उसके रिश्तेदार के घर पहुंचे। वहां भी 24 साल की महिला और उसके 5 साल के बेटे पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। 3 मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में दस सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रही नर्सों ने आज से एक शिफ्ट में काम नहीं करने का निर्णय लिया । नर्स एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि अब वह 15 जून को सुबह 7 से दोपहर मतलब एक शिफ्ट में काम नहीं करेगी। इसके साथ ही मप्र सरकार को जगाने और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए नर्सेस ने आज अनूठा प्रदर्शन भी किया और सुबह धरना स्थल पर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए जहां यज्ञ पर हवन में आहूतियां अर्पित की वहीं पतंग में अपनी मांगों को लिखकर उड़ा और हवा में छोड़ दिया 4 पनागर विकास खंड का ग्राम महगवां परियट शतप्रतिशत टीकाकरण वाला जिले का पहला गांव बनने जा रहा है । इस गांव के सभी व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाने आज विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया । टीकाकरण को लेकर ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है । दोपहर साढ़े बारह बजे तक की स्थिति में गांव के करीब 90 फीसदी लोगों को टीके लगाये जा चुके थे । महगवां परियट के सौ प्रतिशत ग्रामीणों को कोरोना के टीके लगाने दो-तीन दिन पहले ही योजना तैयार कर ली गई थी । 5 नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार फिर जटिल ऑपरेशन कर एक 3 साल के मासूम की जान बचाई है। घर में लोहे का स्क्रू निगल जाने के बाद बालक तडफ़ड़ा रहा था, उसकी खांसी नहीं रूक रही थी। परिजन भी कुछ समझ नहीं पा रहे थे। बाद में उसे डॉक्टर के यहां ले जाया गया जहां से पता चला कि बालक ने लोहे का स्क्रू निगल लिया। इसके बाद परिजन मेडिकल पहुंचे जहां बालक का सफल ऑपरेशन हुआ और गले से स्कू्र निकाला गया। 6 कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर बजरंग नगर दुर्गा मंदिर में अरनव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोइति द्वारा जिला प्रशाशन के सहयोग से टिकाकरण शिविर का शुभारम्भ किया गया . जहां अरनव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की प्रीति ठाकुर व उनकी टीम द्वारा टिका करण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर पहुँचे कैंट विधायक अशोक इसवरदास रोहाणी का पुष्प गुछो से स्वागत किया साथ ही टिकाकरण शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को भी पुष्प गुछे देकर सम्मनित किया गया,,तदुपरांत शिविर में आये लोगो को स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा एक एक कर टिके की डोज लागयी ,,प्रथम दिन विक्सिन की शिविर में 200 डोज लगाये गये 7 कृषि विभाग से रिटायर बुजुर्ग के खाते से पड़ोसी ने 3.20 लाख रुपए पार कर दिए। आरोपी ने बुजुर्ग से एक महीने पहले मोबाइल बातचीत के लिए मांगा था। उसने मोबाइल में ई-बैंकिंग के माध्यम से पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। बुजुर्ग पूर्व में पड़ोसी से पैसे ट्रांसफर करने में मदद ले चुके थे। इस कारण उसे गोपनीय पासवर्ड मालुम था। भेड़ाघाट पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 8 पाटन तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सुरभि जैन ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर में रक्तदान करके मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है. जो कई युवक व युवतियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा.वैसे तो रक्त की आवश्यकता कभी न कभी हर व्यक्ति को महसूस होती है लेकिन लोग स्वयं आगे आने से डरते है व कुछ भ्रांतियों को मन में बिठाकर अपने आपको कमजोर व अयोग्य समझकर रक्तदान नही करते हैऐसे लोगो के लिए सुरभि जैन द्वारा किया गया यह रक्तदान प्रोत्साहन भी प्रदान करेगा. 9 सिहोरा खरीदी केन्द्र में प्रशासन के सामने किसान की बेरहमी से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिस वक्त यह घटना हुई किसान अपना गेहूं लेकर जा रहा था, तभी बिचौलियों ने पकड़कर पीट दिया। जिसके बाद पीडि़त ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।