क्षेत्रीय
30-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे ‌। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर घेरा । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनके सलाहकार वैचारिक रूप से बूढ़े हो चुके हैं । उनके द्वारा पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर संचालित किया जा रहा है उनके पास कोई नए आईडिया नहीं है । इसके साथ ही उन्होंने व्यापम को लेकर मुख्यमंत्री को जमकर घेरा जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम वन , व्यापम टू , व्यापम 3 जैसे कांड हो रहे हैं इससे मध्य प्रदेश देशभर में कलंकित हो रहा है । 2.पांच राज्यों में मिली चुनावी हार के बाद अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भाजपा के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है । राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से 31 मार्च को देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा । इस आंदोलन का नाम कांग्रेसमें महंगाई मुक्त भारत दिया है । मध्यप्रदेश में इस आंदोलन का शंखनाद पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे । उनके द्वारा सुबह 11:00 बजे श्यामला हिल्स स्थित उनके निवास से महंगाई मुक्त भारत आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा । ये आंदोलन आगामी 7 अप्रैल तक चलेगा । 3.पांच राज्यों के चुनाव होने के बाद अब मध्य प्रदेश में आम चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। प्रदेश में अगले साल आम चुनाव होने हैं और आम चुनाव होने के पहले प्रदेश कांग्रेश ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लगातार अलग-अलग मोर्चा और प्रकोष्ठों की बैठक ली जा रही है इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ 4 अप्रैल को अपने पूर्व कैबिनेट मंत्रियों की बैठक लेने जा रहे हैं यह बैठक उनके श्यामला हिल्स स्थित निवास पर आयोजित होगी । जिसमें चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी । 4.भोपाल के महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को पार्टी ने नोटिस जारी किया है । गौरतलब है कि उनके खिलाफ थाना एमपी नगर में मारपीट ओर अडीबाज़ी का मामला दर्ज हुआ है । थाने में मामला दर्ज होने के बाद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है और 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने की दशा में अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही है । 5.बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा राजधानी भोपाल में शौर्य पथ संचलन निकाला गया । इस पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए । जिसमें सभी कार्यकर्ता एक ही गणवेश में नजर आए ‌। पथ संचलन के बाद कार्यक्रम को प्रांत के मुख्य वक्ता खगेंद्र भार्गव ने संबोधित किया । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा सुरक्षा संस्कार ही बजरंग दल का मूल मंत्र है । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल्स बन चुकी है लेकिन हम भोपाल फाइल्स नहीं बनने देंगे । शौर्य पथ संचलन में खगेंद्र भार्गव , प्रांत संयोजक सुशील सुडेले , जिला प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र ठाकुर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं