1 बरसात शुरू होने को है और नर्मदा नदी के ग्वारीघाट में जुगाड़ की नाव बनाकर खतरों का सफर चल रहा है। दो नावों को जोड़कर बनाई गई इस नाव में करीब 20 क्विंटल वजन के बराबर इंसानों और वाहनों को नर्मदा की तेज धार के बीच में से इस पार से उस पार किया जाता है। पहले यह सफर पतवार के सहारे पूरा होता था और अब इसे मोटरवोट में बदल दिया गया है। ग्वारीघाट गुरूद्वारे से इस पार तक जुगाड़ की नाव में एक बार में 8 दोपहिया वाहन और करीब 16 इंसान रोजाना सुबह से लेकर रात करीब दस बजे तक जान जोखिम में डालकर नर्मदा पार करते हैं। 2 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरेाना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी की समीक्षा की है। कलेक्टर के ली गई बैठक में पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। कलेक्टर ने विभागवार जानकारी लेकर आवश्यक निर्देेश भी दिये। 3 कोरोना कर्फ्यू के आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर आज सुबह आधारताल क्षेत्र की सात दुकानों पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई । ये सभी दुकानें लेफ्ट-राईट फार्मूले के मुताबिक आज उनका क्रम नहीं होने के बावजूद खुली पाई गई थी । इन दुकानों में पाठक जूस सेंटर, सान्या सौन्दर्य प्रसाधन, डेली नीड्स, ओम कंस्ट्रक्शन ट्रेडर्स, साहू साड़ी, साहू किराना एवं सेजल बैंगल स्टोर्स शामिल हैं । कार्यवाही नायब आधारताल संदीप जायसवाल थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा द्वारा की गई मौजूद थे । 4 बरगी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया । रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया पर अंदर लोहे का गेट लगे होने की वजह से चोर बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब नही हो सके । वही अज्ञात चोर रात में अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए । जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है । वही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हुई सेंधमारी मे बरगी पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है । जिससे बरगी पुलिस जल्द ही चोरो को पकडऩे का दावा कर रही है । वही इस पूरी घटना में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है । बाइट रवि चौहान सीएसपी बरगी 5 भरतीपुर निवासी शंकरलाल सोनकर 59 वर्ष को ओमती पुलिस ने कच्ची शराब के अवैध कारोबार में गिरफ्तार किया गया है। उसने घर में ही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री खोल रखी थी। उसके कब्जे से 60 लीटर शराब, शराब निर्माण में उपयोगी तमाम सामग्री जब्त करते हुए 100 लीटर से ज्यादा लाहन नष्ट कराया गया। 6 आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर विक्टोरिया चिकित्सालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया। पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा किसी एक व्यक्ति का नहीं हैं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति का है। हमें इस बात को समझना होगा। कोरोना महामारी में लगे जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों की जीवनशैली बदली है। लोगों को लगातार प्रकृति से जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया है। यही वजह है कि इस दौरान लोगों ने पर्यावरण के महत्व को किताबों में नहीं पढ़ा बल्कि इसे करीब से महसूस किया है। पेड़, पौधों की अहमियत और उनसे मिलने वाली ऑक्सीजन इन सब के न होने का परिणाम देखा है। 7 विश्व पर्यावरण के अवसर पर शहर के लोगों ने नर्मदा के घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया। नर्मदा परिक्रमा पथ पर शहर की नारी शक्ति ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन मां नर्मदा वृद्ध आश्रालय के सहयोग से किया गया जिसमें साध्वी शिरोमणि, साध्वी संपूर्णा, गीता शरत तिवारी, आराधना चौहान, गीता पांडेय, लता गुप्ता, शिवानी पांडे, माया सिंह, शशि पांडेय, संदीप श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा। 8 रीवा के छोटे से गांव से निकल कर देश से गद्दारी करने वाले जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के रिटायर आर्मरर पुरुषोत्तम लाल रजक ने चंद पैसों के लालच में सेना के हथियारों को नक्सलियों और बदमाशों को बेच दिए। पत्नी, बेटे सब शामिल थे जो आज भी जेल में हैं। जब इनकी करतूत का खुलासा हुआ तो उसके पड़ोसी तक दंग रह गए। आरोपी ने हथियार बेच कर अकूत संपत्ति बनाई। वह न पड़ोसियों से बातचीत करता था, न मिलता जुलता था। जबलपुर के अपने आलीशान बंगले को हथियार असेंबल करने की फैक्टरी में बदल दिया था जो अब बंद पड़ा है। 9 कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले सवा माह से बंद की गई जबलपुर-हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी-भोपाल व्हाया बीना, कटनी मुड़वारा विंध्याचल एक्सप्रेस और हबीबगंज-भोपाल-हबीबगंज एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का निर्णय पमरे प्रशासन ने लिया है. यह ट्रेन अगले तीन दिनों के अंदर प्रारंभ कर दी जायेगी। 10 जबलपुर समेत कई जिलों में अब प्री मॉनसून इफेक्ट के साथ मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। शनिवार सुबह से शहर बादलों की चादर ओढ़े था और फिर दोपहर होते ही गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहर को भिगो दिया। मॉनसून के इस प्री-इफेक्ट ने गर्मी से कुछ राहत भी दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक ये मॉनसून का प्री-इफेक्ट है। केरल में मॉनसून दस्तक दे चुका है और इसके प्रदेश में 12 से 15 दिन के अंदर पहुंचने की संभावना है।