क्षेत्रीय
इछावर तहसील के ग्राम सेमली जदीद में बिजली की टूटी हुई तार की चपेट में आने से पांच गायों की मौत हो गई। बताया गया है कि तेज हवा चलने से एवं पानी में बिजली की तार टूट कर नीचे गिरी हुई थी। इस जगह पर पाँचों गाय चारा चर रही थी। लेकिन पाचो गाय एक-एक कर टूटे हुए तार से टकरा गई।जिनसे उनकी तड़प तड़प कर मोके पर ही मौत हो गईं। गायों के मालिक महेश शर्मा पिता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मेरी पांचो गायों की मौत हुई है। पहले से ही तार झूल रहे थे। विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी उन्होंने नहीं सुनी। झूलते बिजली के तारों को लेकर 12 मई को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करा दी गईं थी। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुईं।