अधिक दाम पर खाद्य तेल बेचे जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया तेल वितरण एजेंसियों का निरीक्षण चक्रवती तुफान ने उड़ाई घरो की छत , किसानेा की फसलो को नुकसान की आंशका परसवाड़ा कोविड सेंटर को 3 आक्सीजन कन्सेनट्रेटर एवं 6 आक्सीजन सिलेण्डर प्रदाय किये गये 1 जिले में फुटकर दुकानदार और किराना व्यापारियों द्वारा खाद्य तेेल का अधिक दाम पर बेचे जाने दी शिकायत पर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान महंगे दामों में बिक रहे खाद्य तेल की जांच के संबंध में शुक्रवार को खाद्य सुुुक्षा अधिकारी द्वारा बालाघाट नगर की प्रतिष्ठित तेल वितरण एजेंसियों का निरीक्षण किया गया। जिसमें बागरेचा ट्रेडर्स, आरटी ऑयल ,शुभम ट्रेडर्स इतवारी बाजार एवं अशोक ट्रेडर्स सुभाष चौक की दुकानों शामिल है। निरीक्षण के दौरान मौजूदा मूल्य सभी खाद्य तेल एवं विभिन्न ब्रांडों का प्राप्त किया । बताया गया कि जिले के विभिन्न भागों में परिवहन भाड़ा सहित 2 से 5 रु प्रति लीटर मूल्य में अंतर हो सकता है इससे अधिक दर पर तेल का विक्रय किया जाना उचित नहीं है ।यदि इससे अधिक भाव में तेल विक्रय करने की शिकायत उपभोक्ताओं से प्राप्त होती है तो वह कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन बालाघाट में शिकायत कर सकते हैं आरोपियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का निरस्तीकरण कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। 2 जहां एक ओर जिले की जनता कोरोना संक्रमण काल से गुजर रही है वही दूसरी ओर मई माह में चक्रवती तुफान ने अपना कहर इस कदर बरपाया है कि शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले ग्रामीणो के घरो की छत उडऩे से क्षति पहुची है। इसी तरह शनिवार को शाम4 बजे से शुरू हुए चक्रवती तुफान ने जिले के बालाघाट ,लामता, समनापुर, कटंगी, वारासिनी के आस पास के ग्रामीण अंचलो को अपनी चपेट मे लिया। जिससे उन्हे काफी क्षति पहुची है। वही ७ बजे तक बारिश का दौर भी शुरू रहा। 3 आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे एवं समस्त प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाडा के कोविड सेन्टर सेरपार में 3 आक्सीजन कन्सेनट्रेटर एवं 6आक्सीजन सिलेण्डर प्रदाय किये गये। परसवाडा विकासखण्ड के समस्त शिक्षकों के सौजन्य के क्रय कर कोविड-19 महामारी से पीडितों की जान बचाने हेतु २ आक्सीजन कन्सेनट्रेटर मशीन एवं 5आक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किये गये हैं। इसी क्रम में हिर्देशाय हिर्वाने एवं समीर सचदेवा द्वारा 1 आक्सीजन कन्सेनट्रेटर मशीन एवं 1आक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किया गया 4 जिले में केश शिल्पी सेनानी समाज द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज का जन्मोत्सव सेन चौक पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर मनाया गया एवं जिले के समस्त तहसील पर नंदा सेन जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया इसी कड़ी में सर्वप्रथम सेन जी महाराज का जलाभिषेक कर माल्यार्पण किया गया साथ ही संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चन कर समस्त पदाधिकारियों ने अपने आराध्य देव नंदा सेन महाराज से प्रार्थना कर कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने की प्रार्थना की। 5 राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे के निर्देश पर लामता मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम लामता जरेरा चरेगांव मैं विगत 6 मई को आए चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का सर्वे कार्य महज 24 घंटे के अंदर संपन्न हुआ, इतने जल्दी सर्वे कार्य कराने एवं ग्रामीण जनों की सुध लेने पर ग्रामीणों ने माननीय मंत्री श्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया है। चक्रवाती तूफान से मकान की छत पशु पेड़ बिजली के खंभों को नुकसान हुआ है।