क्षेत्रीय
17-Nov-2020

1 इस साल दीपावली के अवसर पर देवगढ़ की फिजा बदली बदली रही। क्योकि दूज के दिन जिले से पहुचे अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने कुछ अलग ही रंग में देवगढ़ को रंग डाला। दरअसल दूज के दिन देवगढ़ राज्य की विरासत को याद करते हुए उसके शाही तालाब को 1000 से अधिक दीपो से सजाया गया। वही स्थानीय रहवासियों ने अहीर नृत्य का प्रदर्शन कर सालों पुरानी परंपरा को जीवन्त किया। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में नागपुर राजवंश सपरिवार मौजूद रहा।जबकि पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके और जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। 2. समय सीमा की बैठक में बैठक में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने शासन की प्राथमिकताओं में खाद व बीज विक्रय को रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद -बीज विक्रय के लिए समुचित व्यवस्था बनाएं। सभी एस.डी.एम, कृषि और संबंधित विभागों के साथ मिलकर इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करेंगे। खाद-बीज विक्रय के संबंध में एसडीएम अपने स्तर से व्यवस्था बनाते हुए निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खरीदी केंद्रों की मैपिंग अद्यतन करें। जहां कहीं कमियां हैं, उन्हें ठीक कराएं। 3. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 7 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं तथा 7 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर 1877 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चैरसिया ने बताया जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 1963 व्यक्तियों में से 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 1877 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 48 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। कोरोना वायरस 278 सेम्पल की जांच लंबित है । 4. वैसे तो व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी कुसमेली में दीपावली के पहले काम बंद करके दूज के मुहूर्त में पहली नीलामी मूंग की करने के बाद काम षुरू करने का तय किया है लेकिन यह परंपरा इस बार मॉडल एक्ट के कारण टूट चुकी हैसूत्रों की माने तो इस बार दीपावली के अगले दिन से ही कुछ लोगों ने अपने अपने गोदामों में हजारों क्विंटल की खरीदी कर ली हैउन्होने न तो दूज के मुहूर्त का इंतजार किया और न ही छिंदवाडा अनाज व्यापारी संघ द्वारा निर्धारितसमय सीमा का पालन किया। मॉडल एक्ट के चलते व्यापारियों के द्वारा सीधे खरीदी पर मंडी का हस्तक्षेप नहीं रहता। बता दें कि इस बार मंडी परिसर में 18 नवंबर की सुबह 11 बजकर 11 मिनट के मुहूर्त में मूंुग की पहली नीलामी होगीं । 5. अपने चहेते नेता के जन्मदिन को मनाने के लिए छिंदवाडा वासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोडने वाले है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाडा विधायक कमलनाथ के 74वें जन्मदिन के अवसर पर 18 नवंबर की सुबह से ही कंाग्रेसीजन तय कार्यक्रम के अनुसार अनगढ हनुमान मंदिर, हजरत भैया जी की दरगाह सहित बडे राममंदिर में जाकर उनके दीर्घायु एवं निरोगी रहने की प्रार्थना करेंगेय गोधूलि वृद्धाश्रम में भोजन फल वितरण, एवं धर्मगुरूओं का साल श्रीफल से सम्मान के बाद केक भी काटा जाएगा। ठल्ज्म् - 6. जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावर कला की घाटी के एक नाले में एक ट्रैक्टर गिर गया। जिसमें चालक एवम क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गएद्य उन्हें शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार में बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया द्यद्यबताया जा रहा है कि इसमे से क्लीनर की उपचार के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। 7. दिन सकल जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं सर्वोदय अहिंसा अभियान के सदस्यों ने जैन दर्शन के 24 वें तीर्थंकर अहिंसा के प्रणेता एवं जियो ओर जीने दो के उदघोषक वर्तमान शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2546 वां निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनाकर मोक्ष कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया। 8. शिव मंदिर बड़ा कुआं समिति गुलाबरा छिंदवाड़ा के अध्यक्ष दिनेश मालवीय उपाध्यक्ष तेजा वर्मा , कोषाध्यक्ष आनंद गोहर सचिव राकेश साहनी ने आज दीपावली मिलन समारोह मनाते हुए जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में काम कर रहे रेडियोग्राफर कमलेश धाकड़, मोरेश ठाकरे, सोनू ठाकरे, माखन लाल यादव लैब टेक्नीशियन आशीष राय चैधरी, श्याजी कृष्णनन्, नर्स रश्मि वर्मा, प्रियंका सोमकुवर, चंद्रकला पटवा आदि का सम्मान किया। 9. कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में बाल दिवस से ग्रामीण अंचलों में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों द्वारा बाल संरक्षण के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पोस्टर प्रदर्शन के द्वारा बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल लैंगिक शोषण जैसे गंभीर मुद्दों की विस्तृत रूप से जानकारी देने में विक्की रामटेके, रवि टांडेकर, सुरेंद्र पाटिल, हरि सिंह डीकू, गोपाल नायक, देवेंद्र मालवीय, अंशुल पटवा, की सक्रिय भूमिका रही। 10. कोरोना संकट काल मे लॉक डाऊन के दौरान किये गए सामाजिक कार्यो के लिए रेलवे जोनल सदस्य एवम अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर का सम्मान छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। 11. प्रत्येक मंगलवार होने वाली जनसुनवाई 17 नवम्बर से फिर शुरू हुई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने हर एक से व्यक्ति गत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं की सुनवाई की। करीब करीब आठ माह से जनता का सीधा संपर्क प्रसाशन से कटा हुआ था जिसके कारण पहले मंगलवार काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुँचे। 12. पीएम आवास के हितग्राही बनने के लिए भी देना पडता है रिष्वत। जिले मे ऐसे कई मामले आ चुके हैं जिनमें कुछ उजागर हो जाते है। तो कुछ दबा दिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमरवाडा विकासख्ंाड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेानपुर जागीर में प्रकाष में आया है जहां याकूब खान को अल्पसंख्यक बताकर पहले तो पीएम आवास योजना में षामिल करने के लिए सचिव धनराज ने पहले तो दस हजार की मांग की। नहीं दिया तो योजना से बाहर कर दिया। फिर सीएम हेल्पलाइन में षिकायत हुई तो फिर सौदेबाजी की जाने लगी कि षिकायत वापिस लो तो ही योजना में शामिल करेंगे। ऐसे सचिव का कोई कुछ नहीं बिगाड पा रहा है जबकि जिला पंचायत से लेकर कलेक्टेट तक षिकायत हो चुकी हैं। 13. साढे तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को जल्द ही न्यायालय कठोर सजा सुनाएगा। थाना अमरवाडा चैकी सिंगोडी के अंतर्गत दोनों वहषियों ने मासूम बच्ची को दस का नोट दिखाकर बोरी में भरा और बकरी बांधने के कमरे में बच्ची के मुह पर चुन्नी बंाधकर जबरदस्ती कीय दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। विषेष न्यायालय में पास्को एक्ट के अंतर्गत सुनवाई की गई। विषेष लोक अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक, संजय संकर पाल, दिनेष कुमार उईके एवं लोकेष कुमार घोरमारे के द्वारा प्रस्तुत सत्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी धनपाल उईके एवं रोषन धुर्वे पर आरोप साबित हो चुके है। न्यायालय द्वारा 19 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी।


खबरें और भी हैं