क्षेत्रीय
25-Jan-2022

1 जिले में 52 कोरोना मरीज मिलने से संख्या पहुची 200 के पास 2 मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लिया ऋण माफ करने हितग्राहियों ने लगाई गुहार 3 पुलिस लाईन ग्राउंड में कलेक्टर डा मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण 1 बालाघाट जिले में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या मे बढ़ोत्तरी हो रही है। जिस वजह से प्रतिदिन कोरोना मरीज मिल रहे है। वही स्वास्थ्य विभाग के आकंडो मे भी देखा जाए तो यह आकंडे एक प्रकार से डरावने साबित होते हुए दिखाई दे रहे है। इसी क्रम में 24 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 52 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 44 मरीजों के ठीक हो जाने पर 24 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 196 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 196 हो गई है। 2 जिले के ग्राम कटंगी अमेड़ा थाना नवेगांव के करीब दो दर्जन से अधिक हितग्राहियों ने मु यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत की गई ऋण राशि की बकाया राशि माफ किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा । इस संबंध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे हितग्राहियों ने कहा कि मु यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान राशि देने की बात कर 1 लाख 20 हजार रूपये व 60 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया था। जिसमें 30 हितग्राहियों को मकान बनाने हेतु1-1 लाख रूपये ना देकर किसी को 90-90 हजार रूपए तो किसी को 95-95 हजार रूपये दिया गया था। जिसमें हितग्राहियों ने ४० से ५० प्रतिशत ऋण जमा कर दिया है। लेकिन बैंक द्वारा अनुदान न देकर बकाया ऋण जमा करने बार-बार नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। 3 कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बालाघाट में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगें और परेड की सलामी लेंगें। कलेक्टर डॉ मिश्रा 26 जनवरी को प्रातरू 09 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगें और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगें। इसके बाद परेड में शामिल जवानों द्वारा मार्चपास्ट किया जायेगा। मार्चपास्ट के बाद विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां निकाली जायेंगी। झांकियों के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र.छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कार्यक्रम में 10वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जायेगा। जिला पंचायत कार्यालय में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। 4 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय कार्यालयों में मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद बालाघाट में सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त का मतदाता दिवस पर दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर नपा के अधिकारी कर्मचारी और नगर के प्रबुद्धजन शामिल रहे।


खबरें और भी हैं