गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश में जलाभिषेकम कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया । यह लोकार्पण कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी जुड़े । और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को कोरोना काल से लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए तालाब निर्माण , सार्वजनिक तथा हितग्राही मूलक कूप , प्राचीन बावड़ी ओं की मरम्मत , स्टॉप डेम चेक डेम आदि के निर्माण कार्यों का लोकार्पण कराया । इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि अप कोरोना के संकट के बादल खत्म होने लगे हैं । इसलिए वह उन्हें मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दे रहे हैं । तो वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं । जिनमें जलाभिषेक कार्यक्रम महत्वपूर्ण है ।