क्षेत्रीय
27-Jul-2022

१. 2 माह बाद सोमेन्द्र और हेमराज सहित 8 आरोपी हुए जमानत पर रिहा २. 5 जनपदो में 2 भाजपा 2 कांग्रेस व 1 निर्दलीय का रहा कब्जा ३. 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया शिक्षा विभाग का बाबू 1. बालाघाट जिले के बहुचर्चित रकम डबल करने के मामले में ढाई माह से जेल में 11 आरोपी बंद थे। जिनमें 8 लोगो की उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति की अदालत ने जमानत मंजूर करते हुए जमानत दे दी। जमानत मिलने पर लांजी क्षेत्र में एक खुशी की लहर दिखाई दी। बुधवार की शाम 6 बजकर 15 मिनट पर सभी 8 आरोपियो को जेल से ही बंद कांच के वाहन मे बैठाकर जेल के बाहर निकाला गया। हालांकि सूत्रो के द्वारा बताया गया कि सोमेन्द्र कंकरायने और हेमराज आमाडारे सहित अन्य लोगो की जमानत मिलने पर जुलूस भी निकाला गया। ज्ञात हो कि लांजी और किरनापुर क्षेत्र में विगत वर्षो से रकम डबल करने का खेल चल रहा था। जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था और 11 आरोपियो को 18 मई को जेल भेज दिया गया था। जिन्हे 2 माह 9 दिन के बाद उच्च न्यायालय के द्वारा जमानत मिलने पर 11 में से 8 आरोपी जमानत पर रिहा होकर अपने घर लौट गए। रकम डबल करने के मामले मुख्य आरोपी सोमेंद्र कंकराने प्रदीप कांकराने तामेश्वर मंसुरे राकेश मंसुरे हेमराज आमाडारे ललीत वैष्णव राहुल बापुरे रामचंद कालबेले को मंगलवार को उच्च न्यायालय जबलपुर मे न्यायाधिपति संजय द्विवेदी की अदालत से जमानत मिल गई है। 2 बालाघाट में बुधवार को जिले की 5 जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई। कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों में सत्ता को लेकर पंचायत चुनाव के बाद से घमासान जारी था जो बुधवार को खत्म हुआ। 5 जनपद में से दो में भाजपा दो में कांग्रेस और एक जनपद में निर्दलीय दावेदार ने जीत हासिल की है। इसी तरह परसवाड़ा जनपद में भाजपा समर्थित संबल सिंह धुर्वे ने जीत दर्ज की तो उपाध्यक्ष कांतिलाल राहंगडाले बने। इसी तरह भाजपा समर्थित माया उइके अध्यक्ष का ताज पहनी तो उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर अमुले बनी। वही लांजी जनपद में अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित अर्चना खोंगल ने जीत दर्ज की है और उपाध्यक्ष अजय अवसरे बने। इसी तरह बैहर जनपद में कांग्रेस ने बाजी मारी है जिसमें कांग्रेस समर्थित भगवती सैयाम लगातार दूसरी बार बैहर जनपद अध्यक्ष बनी तो उपाध्यक्ष रंजीत बैस बने। वही खैरलांजी जनपद पंचायत में बोधसिंह भगत समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आशु पति पुनाराम बघेले ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की तो उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद लिल्हारे बने। 3 लोकायुक्त पुलिस ने सेवानिवृत उच्च श्रेणी शिक्षक लखनलाल लांजेवार से पीपीओ जारी करने व पेंशन प्रकरण बनाने लक्ष्मी प्रसाद उइके सहायक ग्रेड 2 हायर सेकेण्डरी स्कूल चांगोटोला को 20 हजार रूपये की रिश्वते लेते बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने पकड़ा । पुलिस ने लिपिक लक्ष्मी प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला कायम किया है। इस संबंध में डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक लखनलाल ने शिकायत दी कि वह 31 मई 2022 को सेवानिवृत हुआ जिससे पेंशन प्रकरण बनाने व पीपीओ जारी करने लिपिक लक्ष्मीप्रसाद द्वारा रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत पर उक्त कार्यवाही की गई है। वारासिवनी जनपद पंचायत मे भाजपा ने किया कब्जा १३ मत लेकर माया बनी अध्यक्ष तो १४ मत लेकर पुष्पा अमूले बनी उपाध्यक्ष अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के खाते में ४ मत और निर्दलीय प्रत्याषी ने पाया ५ मत वारासिवनी के जनपद पंचायत मे भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया । अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित माया उईके ने 22 मे से 13 मत तो वही उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा किषोर अमूले ने 15 मत प्राप्त कर जीत हासिल की । जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिषबाजी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुषी मनाई । जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए किये गये मतदान के बाद स्थानीय जनपद पंचायत मे भाजपा का पूरी तरह कब्जा हो गया । अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए मतदान को लेकर सुबह से ही भाजपा कांग्रेस के नेता गण कवायद करते नजर आये । मतदान स्थल जनपद पंचायत के समक्ष भाजपा कांग्रेस एवं निर्दलीय कार्यकर्ताओं का जमावडा रहा । वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व लांजी और उनकी टीम के द्वारा दहीयान के बहाने अतिक्रमणकारियों को जंगल में अतिक्रमण करने से किया बेदखल विगत दिवस 26 जुलाई की रात में वन परिक्षेत्र पूर्व लांजी अंतर्गत नल्लीझरी बीट के कक्ष क्रमांक 297 बोदरा घाटी के जंगल में वन क्षेत्र में अतिक्रमण की नियत से स्थानीय लोगों के द्वारा दहियान के बहाने रातों रात अस्थाई झोपड़ी बनाकर और मवेशियों को लाकर दहियान और अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था जिसको तत्काल उपवन मंडल अधिकारी लांजी राजा खरे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व लांजी शिशुपाल अहिरवार के मार्गदर्शन में टीम का गठन करके मौके से बेदखली की कार्रवाई करके अपराधियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त बालाघाट और वन मंडल अधिकारी दक्षिण बालाघाट के निर्देशन में बरसात के दिनों में वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और अवैध दहियान हटाने के लिए चलाएं जा रहे अभियान के तहत की गई जिसमें परिक्षेत्र पूर्व लांजी का समस्त वन अमला और वन परिक्षेत्र पश्चिम लांजी का स्टाफ मौजूद रहा हरियाली अमावस्या शनि जयंती गुरूवार को, मंदिरों में हुई तैयारी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या शनि जंयती 28 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक भक्तिमय माहौल में मनाया जाएगा। शहर मुयालय के सराफा बाजार स्थित शनि मंदिर में भगवान शनि देव के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और मंदिर की सजावट की गई है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी जोशी ने बताया कि शनि जयंती पर सुबह आरती की जाएगी उसके बाद तेल अभिषेक हवन पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया है। आचार्य १०८ मुनिश्री निर्णय सागर मसा ने किया केश लोचन बालाघाट नगर मुयालय के जयहिन्द टॉकीज मैदान स्थित जैन भवन में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य 108 मुनिश्री निर्णय सागर जी महाराज ने बुधवार की सुबह करीब 10 केश लोचन किया। आचार्य मुनिश्री द्वारा स्वयं राख लगाकर अपना केश लोचन किया गया। यह विधि देखने का सौभाग्य जैन समाज के लोगों को देखने मिला। इस संबंध में दिगबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि मुनिश्री निर्णय सागर मसा का चार्तुमास कार्यक्रम जैन भवन में चल रहा है। दिगबर जैन मुनि किसी तरह का आडबर नहीं करते है और उन्हें सिर के बालों को भी निकालना होता है तो वह अपने हाथों से निकालते है। आज मुनिश्री द्वारा केश लोचन की विधि की गई।


खबरें और भी हैं