क्षेत्रीय
25-May-2021

सीहोर जिले के नवागत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मैदानी दौरे शुरू करने से जिला प्रशासन मे हडंकप है , सोमवार के बाद आज फिर इछावर पहुंचकर कोरोना की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं देखीं ओर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ ली। कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र अस्पताल भी पहुंचे और यहां पर उन्होंने निरीक्षण किया, कोविड वार्ड भी देखा। इस दौरान वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए वही उन्होंने मरीजों से बातचीत की ओर हालचाल जाना ,एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र अस्पताल मै होमआईसोलेट कीट को खुद हाथ से उठाकर देखा ओर बीएमओ ,सीएमएचओ से कीट को लेकर चर्चा की गावों ओर शहरों मै यह कीट प्राथमिकता से बंट रही है और ज्यादा से ज्यादा बांटे होम आईसोलेशन के मरीजों को ओर उनका पूरा ध्यान रखा जाए


खबरें और भी हैं