1 केंद्र सरकार द्वारा किसानो पर जबरन थोपे गये तीन काले कानूनो के विरूद्ध आज मोहखेड ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एक विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया .. जिसमे सौसर एवं पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के सैकडो गांवो के हजारों किसान शामिल होने पहुंचे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहखेड द्वारा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौपा जाना था लेकिन ट्रेक्टर रैली को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने इमलीखेडा चौक पर बेरिकेटस लगाकर रोक दिया...रैली का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, सौंसर विधायक विजय चौरे और पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके ने किया... 2 गुरुवार को शहर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में कलेक्टर सौरभ सुमन ने सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 59 ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, पीसीओ और जनपद के अधिकारियों की बैठक ली। समय सीमा में काम नहीं करने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाते हुए 10 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों को शोकाज नोटिस जारी किया साथ ही ग्राम पंचायत पंढरी सचिव का निलंबन , दो रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति करने के निर्देश दिए, बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, सौसर एसडीएम कुमार सत्यम, तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला जनपद पंचायत सी.ई.ओ डीके करपे मौजूद रहे 3 छिंदवाड़ा के नरसिंहपुर रोड बालाजी टावर के पास आज एक पक्षी के मृत मिलने पर क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बन गया। तत्काल मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर बुलाया गया.. और जांच के लिए पक्षी के सेम्पल भोपाल लैब भेजे गए । 4 और अब बात करेंगे जिले के कोरोना अपडेट की.. गुरूवार को भी जिले में आधा दर्जन कोरोना पाजिटिव मिले और 8 संक्रमितों की उपचार के बाद छुट्टी की गई। जिले में अब तक कोरोना से 2347 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में 43 की मौत हो चुकी है। जबकि 2225 की छुटटी उपचार के बाद की जा चुकी है। संक्रमितों के संपर्क में आए 205 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट अब भी लंबित है। फिलहाल जिले में 79 सक्रिय पाजिटिव आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। 5 देशभर में एएचपी मॉडल के रूप में दूसरा स्थान हासिल करने वाला सोनपुर पीएम आवास इन दिनों पानी की किल्लत झेल रहा है.. वह भी तब.. जब सोनपुर के 1131 आवासों में पूरे लोग निवास नहीं कर रहे हैं.. ठंड के दिनों में पानी की किल्लत को देखते हुए सोनपुर रहवासियों में गर्मी के मौसम की कल्पना करके ही घबराहट हो रही है। दरअसल सोनपुर मल्टी को सप्लाई किए जाने वाले बोर सूख चुके हैं.. धीर -धीरे रिसते हुए पानी से पहले ही चौथे दिन पानी की सप्लाई की जा रही थी, जो जनवरी से अब छठवें दिन सप्लाई की जा रही है। उससे भी टंकियां तक नहीं भर पा रहीं हैं। 6 सायकिल से तिरुपति बालाजी के दर्शन कर लौटे अभिषेक बाढ़बूदे का आज बालाजी सेवा समिति और चौरागढ़ पंच कमेटी ने स्वागत किया...गौरतलब है कि 19 दिसंबर को छिंदवाड़ा के युवा अभिषेक बाढ़बूदे सायकिल से 10 दिनों में तिरुपति बालाजी पहुचे और 29 दिसंबर की शाम 5 बजे तिरुपति बालाजी के दर्शन किए । उसके बाद बस औऱ अन्य साधनों से आज छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.. अभिषेक रामलीला मंडल के कलाकार एंव बालाजी सेवा समिति, चौरागढ़ पंच कमिटी छोटी बाजार की समस्त धार्मिक समिति के सेवादार कार्यकर्ता हैं। 7 वार्ड 39, विवेकांनद कालोनी में नाले के किनारे बने अतिक्रमण को नगर निगम ने तोड़ दिया.. निगम उपयंत्री विवेक चौहान ने बताया कि नाले के किनारे बनाए गए अतिक्रमण को निगम अमले ने पहुंचकर तोड़ा .. 8 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड 10 में सीसी सड़क के निर्माण का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष , उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, रमेश साहू एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में किया गया। गौरतलब है कि सीसी रोड सब्जी मंडी के पीछे आंगनवाड़ी से मटन मार्केट तक 2, लाख14हजार की लागत से बनाई जा रही है... 9 जनता की सुविधा के लिये बनाई गई वीआईपी रोड भी अब अवैध कब्जे का शिकार हो रही है। डॉलसन होटल के पास सिग्नेचर सिटी गेट के पास पुरानी गाड़िया सड़क के दोनों ओर खड़ी रहती है, जिससे अवागमन में परेशानी होती है.. स्थानीय निवासियों ने बताया कि नागपुर, मुम्बई और अन्य शहरों से गाड़िया ला कर यहां खड़ी कर दी जाती है, जो महीनो तक यही खड़ी रहती है। एक ओर जहां आवागमन में दिक्कत हो रही है वहीँ परिवहन विभाग को भी लगातार नुकसान हो रहा है.. क्योंकि इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र के पते पर किरायानामा बनवा कर करवाया जाता है। 10 आगामी 10 जनवरी को छिंदवाड़ा में मप्र कांग्रेस सेवादल के प्रदेशअध्यक्ष ठा रजनीश हरवंश सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव चन्द्रप्रकाश वाजपेयी और छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस सेवादल प्रभारी गोविन्द व्यास की उपस्थिति और नेतृत्व में किसान संघर्ष यात्रा होगी । इसी यात्रा की तैयारी के संबंध में आज कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल, नगर कांग्रेस सेवादल, यंग बिग्रेड कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस सेवादल की बैठक हुई.. 11 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जिला स्तरीय मिलन समारोह ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में आयोजित किया गया l जिसमें आदिवासियों के साथ अन्याय अत्याचार और शोषण के खिलाफ आंदोलन करने पर चर्चा के साथ चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की गईl जल जंगल जमीन हक अधिकार के संबंध में भी चर्चा की गई l इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमरे, सचिव जोहरी लाल यूनाती एवं बड़ी तादाद में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।