पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल 1 उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 6 साल के लिए निष्कासित किया था। इसके थोड़ी देर बाद ही उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली।भाजपा से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा- उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा। उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई वनाधिकारों को लेकर। मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण इन साथियों से और प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलेगा। 2 यम्केश्वर से सेटिंग विधायक रितु खंडूरी का टिकट कटने के बाद उठ रहे सवालों के दबाव में भाजपा ने रितु खंडूरी को कोटद्वार सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाया है कोटद्वार सीट वही है जिस सीट से रितु खंडूरी के पिता भुवन चंद खंडूरी मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव हार गए थे। राजनीतिक पंडितों के अनुसार रितु खंडूरी को कांग्रेस से आई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य को टिकट दिए जाने के बाद दबाव के चलते मैदान में उतारा गया है हालांकि रितु खंडूरी का कहना है कि कोटद्वार की सीट एक बहुत महत्वपूर्ण सीट है । जिसके लिए वह पार्टी का धन्यवाद करती है । 3 गदरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री और गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने गदरपुर तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन किया और उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्व में रह गए हैं उनका पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है 4 भारतीय जनता पार्टी द्वारा लालकुआं विधानसभा सीट से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिये जाने के बाद अपनी अनदेखी किए जाने से खफा टिकट के प्रबल दावेदार कद्दावर नेता पवन चौहान ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। यहां आयोजित महापंचायत में पूर्व चेयरमैन पवन चौहान वर्ष 2012 से आज तक की गई भाजपा की सेवा का जिक्र करते हुए वह फफक फफक कर रो पड़े। उन्होंने लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 5 राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। गोपाल राय राज्य भर में घूम-घूम कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करने पहुचे हैं३ इसी क्रम में आज हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा पहुंचकर गोपाल राय ने लोगों से पार्टी प्रत्याशी प्रशांत राय के पक्ष में वोट करने की अपील की। गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने जमकर लूटा है